नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गाओ ने शुक्रवार को दावा किया कि चीन, अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे भारतीय हिस्से पर कब्जा करने की फिराक में है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा के पास जो कम आबादी वाले क्षेत्र हैं वहां से पलायन रोके जाने की आवश्यक्ता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लिए रोड कम्यूनिकेशन, एयर कम्युनिकेशन और टेली कम्यूनिकेशन बेहद जरुरी है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि 250 से कम आबादी वाले क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लाई जाए.
अरुणाचल प्रदेश के बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में कई जगह हैं, जहां की आबादी बहुत कम है. जब उन इलाकों के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाएं नहीं मिलीं तो वे अपने स्थानों को छोड़कर शहर की ओर चले जाते हैं. जिससे सीमावर्ती क्षेत्र खाली हो जाते है ओर चीन उन इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश करता है.
गाओ ने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश में संचार और हवाई संपर्क का मुद्दा भी उठाएंगे.
गाओ ने कहा कि राज्य की राजधानी भी हवाई मार्ग से नहीं जुड़ी है. हमारे पास पासीगाह में लैंडिंग की सुविधा है, हमें राज्य में एक पूर्ण हवाई अड्डे की आवश्यकता है.
वास्तव में हवाई संपर्क भी उच्च पहाड़ियों और पहाड़ों के साथ क्षेत्र में एक प्रमुख चिंता का विषय है. इलाके में अक्सर हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं होती रहती हैं.
पढ़ें- झुग्गियों में जीवन बसर कर रहे हैं PAK से आए शरणार्थी, देखें वीडियो
गाओ का मानना है कि केंद्र सरकार 2000 मेगावाट की कम सबानसिरी पावर परियोजना पर काम फिर से शुरू करने के लिए निश्चित रूप से कदम उठाएगी.
विभिन्न संगठन मुख्य रूप से कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के विरोध के बाद पिछले कई वर्षों से इस मेगा राष्ट्रीय परियोजना के लिए काम रुका हुआ था.