ETV Bharat / bharat

चीनी उत्पादों का विरोध, बच्चों की अपील- न खरीदें चीनी खिलौने - india china galwan

गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद देश में चीनी उत्पादों का जमकर विरोध हो रहा है. इसके अलावा सरकार ने 59 चीनी एप्स को भी प्रतिबंधित कर दिया है. चीनी उत्पादों के विरोध की कड़ी में गुरव समाज के बच्चे भी मेड इन चाइना खिलौनों का विरोध कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि जो देश हमारे सैनिकों पर बेवजह हमला करता है, उसके खिलौनों से अब हम नहीं खेलेंगे. हम अपने भारतीय खिलौनों से ही खेलेंगे.

children oppose chinese toys after india china border conflict
चीन के विरोध में उतरे गुरव समाज के बच्चे
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:01 PM IST

मुंबई : चीनी सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले का गुस्सा बालमन पर भी बड़ा गहरा पड़ा है. महाराष्ट्र में बच्चों ने मेड इन चाइना के खिलौनों का विरोध भी शुरू कर दिया है. बच्चों का कहना है कि जो देश हमारे सैनिकों पर बेवजह हमला करता है, उसके खिलौनों से अब हम नहीं खेलेंगे. हम अपने इंडियन खिलौनों से ही खेलेंगे.

मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया कि ऐसी ही एक अपील गुरव समाज की बालिकाओं जाह्नवी, माही व निष्ठा, तनय सुहानी, मानसी, ईशिका ने अपने हाथों में बोर्ड लेकर चीनी खिलौनों से न खेलने की अपील की. इतना ही नहीं, इन बच्चियों ने चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं करने की बात भी कही.

चीन के विरोध में उतरे गुरव समाज के बच्चे

बालिकाओं ने कहा कि वे चीन का कोई खिलौना नही खरीदेंगी न ही उनसे खेलेंगी. बच्चों का कहना है कि चीनी सैनिक नहीं मानेंगे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना उनके यहां घुसकर उनको जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें- दो किलोमीटर पीछे हुए चीनी सैनिक, हॉट स्प्रिंग्स व गोग्रा में ढांचे हटे

बालिका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये वीडियो शेयर कर और बच्चों से भी अपील कि आप अपने घर में चाइनीस टॉयज लेकर नहीं आए. अपने देश में बने खिलौनों से ही खेलें.

मुंबई : चीनी सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले का गुस्सा बालमन पर भी बड़ा गहरा पड़ा है. महाराष्ट्र में बच्चों ने मेड इन चाइना के खिलौनों का विरोध भी शुरू कर दिया है. बच्चों का कहना है कि जो देश हमारे सैनिकों पर बेवजह हमला करता है, उसके खिलौनों से अब हम नहीं खेलेंगे. हम अपने इंडियन खिलौनों से ही खेलेंगे.

मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया कि ऐसी ही एक अपील गुरव समाज की बालिकाओं जाह्नवी, माही व निष्ठा, तनय सुहानी, मानसी, ईशिका ने अपने हाथों में बोर्ड लेकर चीनी खिलौनों से न खेलने की अपील की. इतना ही नहीं, इन बच्चियों ने चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं करने की बात भी कही.

चीन के विरोध में उतरे गुरव समाज के बच्चे

बालिकाओं ने कहा कि वे चीन का कोई खिलौना नही खरीदेंगी न ही उनसे खेलेंगी. बच्चों का कहना है कि चीनी सैनिक नहीं मानेंगे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना उनके यहां घुसकर उनको जवाब देंगे.

यह भी पढ़ें- दो किलोमीटर पीछे हुए चीनी सैनिक, हॉट स्प्रिंग्स व गोग्रा में ढांचे हटे

बालिका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये वीडियो शेयर कर और बच्चों से भी अपील कि आप अपने घर में चाइनीस टॉयज लेकर नहीं आए. अपने देश में बने खिलौनों से ही खेलें.

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.