कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में एक ही परिवार के पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस दौरान हुआ जब बच्चे खेलते हुए तलाब में गिर गए.
हादसे का पता उस वक्त चला जब ईंट कंपनी में काम करने वाला एक व्यक्ति तालाब में तैरते हुए शवों को देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों की ने शवों को बाहर निकाला.
बता दें कि बच्चे एक ईंट कंपनी की बगल में बने तालाब के पास खेल रहे थे. उस दौरान वह सभी तालाब में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई, हालांकि अबतक यह नहीं पता चल पाया है कि सभी बच्चे एक साथ तालाब में कैसे गिर गए.
तालाब में डूबकर मरने वाले बच्चों की उम्र पांच से आठ वर्ष थी.