नई दिल्ली: बुधवार रात पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने पहुंची सीबीआई की टीम के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि उनके भारी विरोध के बावजूद सीबीआई ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. आज सीबीआई कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों की कस्टडी में भेजा है.
चिदंबरम के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करने की भी धमकी दी है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने बताया कि 'चिदंबरम जी को इस केस में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है'. उन्होने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी को बदनानम करने के लिए भाजपा की एक चाल है.
जगदीश शर्मा ने कहा कि न तो चिदंबरम और ना ही उनके बेटे का किसी भी FIR में नाम दर्ज है. कांग्रेस पार्टी इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगी और पूरे देश में चक्का जाम करेगी.
पढ़ें-चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोलीं ममता- इस मामले की पूरी प्रक्रिया से दुख हुआ
शर्मा ने कहा कि इस झूठी कार्यवाही के बाद भी हम लोग अपने नेता के साथ हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का ऐसा मानना है कि आज सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होने के बाद चिदंबरम को जमानत मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता न्यायालय का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस झूठे मुकदमे से कांग्रेस के नेता को जमानत दे दी जाए.
गौरतलब है, आज की सुनवाई के बाद न्यायालय ने चिदंबरम को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि, चिदंबरम को प्रतिदिन आधे घंटे का समय दिया जाएगा, इस दौरान वे अपने परिजनों से मिल सकते हैं.