रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए जल्द ही दक्षिण कोरिया की कंपनी से 75 हजार त्वरित जांच किट खरीदेगी.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से 337 रुपए प्रति किट मूल्य पर 75 हजार उच्च गुणवत्ता वाले त्वरित जांच किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित जांच किट को मान्यता प्राप्त कंपनी से अच्छी दरों में लेने में सफलता प्राप्त की है. 337 रूपए प्रति टेस्ट किट के हिसाब से इसकी खरीदी की जाएगी इसमें 12 फीसदी जीएसटी भी लगेगा.
उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया की कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि वह तय समय के भीतर 75 हजार किट उपलब्ध करा देगी.
स्वाथ्य मंत्री ने बताया कि निविदा की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई है. उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर दक्षिण कोरिया और भारत के राजदूतों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.वह लगातार संपर्क में थे और यह अच्छी बात है कि दक्षिण कोरिया की कंपनी जो भारत में इस किट का निर्माण कर रही है वहीं न्यूनतम दर में सप्लाई करने के लिए आगे आई है.
पढ़ें: देश में कोराना से मरने वालों की संख्या 488, संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार
इसके साथ ही सिंहदेव ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के नियंत्रण और इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है, राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में सिर्फ कोरोना वायरस से संक्रमितों के इलाज के लिए 5 हजार 666 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है.
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का कटघोरा शहर कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इस शहर से अभी तक 27 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में शनिवार तक 6,144 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उनके नमूनों की जांच की गई है.
अभी तक 36 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 5734 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं. 374 की जांच जारी हैं. अभी तक 25 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 61780 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से ज्यादातर लोगों ने विदेश और कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों का दौरा किया था.