ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : शादनगर में मकान की छत पर तेंदुआ देख मचा हड़कम्प - Cheetah spotted in a house in Shadnagar

तेलंगाना में हैदराबाद के शादनगर में रहने वाले लोगों में उस समय हड़कम्प मच गया, जब उन्होंने घर की छत पर एक तेंदुए को सोते देखा. तेंदुए को देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने तेंदुए को पकड़ लिया है.

cheetah-spotted-sleeping-on-terrace-of-a-house-in-shadnagar-rangareddy-district
रंगारेड्डी के शादनगर में तेंदुए को देख लोगों में मचा हड़कंप
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:01 PM IST

हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के शादनगर में रहने वाले लोग उस समय भौंचक्के रह गए, जब उन्होंने एक तेंदुए को एक मकान की छत पर सोते हुए देखा.

इलाके में तेंदुआ होने की खबर फैलते ही सड़क पर जा रहे स्थानीय लोग भी इधर-उधर भागने लगे. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

रंगारेड्डी जिले के शादनगर में तेंदुए को देख लोगों में मचा हड़कम्प.

पढ़ें : हिम तेंदुओं की संख्या एक दशक में दोगुना करने का लक्ष्य : जावड़ेकर

पटेल रोड स्थित घर की छत पर सो रहे तेंदुए को पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ा. उसे हैदराबाद के नेहरू प्राणी उद्यान में भेज दिय गया.

वहीं स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तेंदुआ निकटतम जंगल से आया होगा.

हैदराबाद : रंगारेड्डी जिले के शादनगर में रहने वाले लोग उस समय भौंचक्के रह गए, जब उन्होंने एक तेंदुए को एक मकान की छत पर सोते हुए देखा.

इलाके में तेंदुआ होने की खबर फैलते ही सड़क पर जा रहे स्थानीय लोग भी इधर-उधर भागने लगे. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

रंगारेड्डी जिले के शादनगर में तेंदुए को देख लोगों में मचा हड़कम्प.

पढ़ें : हिम तेंदुओं की संख्या एक दशक में दोगुना करने का लक्ष्य : जावड़ेकर

पटेल रोड स्थित घर की छत पर सो रहे तेंदुए को पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ा. उसे हैदराबाद के नेहरू प्राणी उद्यान में भेज दिय गया.

वहीं स्थानीय लोगों का अनुमान है कि तेंदुआ निकटतम जंगल से आया होगा.

Intro:Body:

Cheetah spotted sleeping on terrace of a house in Shadnagar, Rangareddy district

    The appearance of Cheetah in Shad Nagar, Rangareddy district terrified the people. The locals going on road ran away after watching cheetah. Receiving the information, the police reached the spot. 
    Police and forest department personnel trapped the leopard sleeping on a house in Patel Road.  Officials shooted an anaesthetic injection to cheetah. The cheetah is being tranported to Nehru Zoological park, Hyderabad.
Locals are anticipating that the animal may have come from the nearest forest
 

Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.