चेन्नई: तमिलनाडू के अन्ना विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग छात्रों के सिलेबस बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों को अब या तो दर्शनशास्त्र या संस्कृत का अध्ययन करना होगा.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4563432_245_4563432_1569511995010.png)
मीडिया से बात करते हुए, अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि पाठ्यक्रम में 12 विषयों को शामिल किया गया है.
पढ़ें- बंगाल में एनआरसी की कवायद नहीं: ममता
छात्रों को इन 12 विषयों में से एक को चुनना होगा. यदि उनकी रुचि है तो वे संस्कृत या भगवत गीता का अध्ययन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यह फैसला 2020 से लागू किया जाएगा.