ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी रैली: चंद्रशेखर आजाद बोले- 'जरूरत पड़ी तो भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे' - अत्याचारी होता है

दलित नेता चंद्रशेखर रावण ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी सेना भीमा-कोरेगांव जैसे हालात फिर से पैदा कर देंगे.

चंद्रशेखर आजाद
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 8:37 PM IST

नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नरेन्द्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार पर दलितों की उपेक्षा और उन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी भीम आर्मी फिर से भीमा-कोरेगांव जैसे हालात पैदा कर देंगे. लेकिन अभी उसकी कोई जरूरत नहीं है.

चंद्रशेखर ने बहुजन हुंकार रैली के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान आजाद ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अत्याचारी, अत्याचारी होता है, वो कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता. आजाद ने कहा कि वे कभी भी भीमा-कोरेगांव दोहरा सकते हैं.

भीमा आर्मी के चीफ ने कहा, 'वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना. अत्याचारी, अत्याचारी होता है, मनुवाद का पोषक कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता, इसलिए मैंने कहा भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं आई है, जिस दिन देश के संविधान पर आंच आई, भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे.'

  • Bhim Army's C. Azad:Vote dene se pehle Rohith ki shahadat yaad rakhna,Atyachari,atyachari hota hai,vo kabhi tumhara hiteshi nahi ho sakta...Isliye maine kaha Bhima-Koregaon dohra denge,abhi uski zarurat nahi ai hai,jis din desh ke samvidhan pe aanch ai,Bhima-Koregaon dohra denge pic.twitter.com/X92UgUX5Rx

    — ANI (@ANI) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा, 'यदि आप लोगों ने वोट डालने में गलती की तो ये समझ लेना कि 2019 चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह आ गए तो आप लोगों का यह संविधान खत्म, यह वोट देने का हक़ खत्म और आप लोगों के हाथ से या नोट भी छिन जाएगा.'

बहुजन हुंकार रैली. देखें वीडियो.

चंद्रशेखर आजाद ने रैली में कहा कि वे बनारस में मोदी को हराने जाएंगे और उनका लक्ष्य दिल्ली में नीला झंडा लहराना है. कांशीराम के 85वें जन्मदिवस के अवसर पर कांशीराम की बहन भी इस रैली में मौजूद थीं.चंद्रशेखर ने कहा कि मान्यवर कांशीराम की बहन का आशीर्वाद उनके साथ है और मैं चाहता हूं कि बहन को गठबंधन की ओर से टिकट दिया जाए.

पढ़ें-चंद्रशेखर आजाद से मिलीं प्रियंका, गठबंधन के मिले संकेत

चंदशेखर ने अस्पताल में वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि वे किसी भी हाल में बहुजन के अधिकार के लिए रैली करेंगे. रैली में भीम आर्मी के समर्थक पहुंचे.

नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नरेन्द्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार पर दलितों की उपेक्षा और उन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी भीम आर्मी फिर से भीमा-कोरेगांव जैसे हालात पैदा कर देंगे. लेकिन अभी उसकी कोई जरूरत नहीं है.

चंद्रशेखर ने बहुजन हुंकार रैली के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान आजाद ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अत्याचारी, अत्याचारी होता है, वो कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता. आजाद ने कहा कि वे कभी भी भीमा-कोरेगांव दोहरा सकते हैं.

भीमा आर्मी के चीफ ने कहा, 'वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना. अत्याचारी, अत्याचारी होता है, मनुवाद का पोषक कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता, इसलिए मैंने कहा भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं आई है, जिस दिन देश के संविधान पर आंच आई, भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे.'

  • Bhim Army's C. Azad:Vote dene se pehle Rohith ki shahadat yaad rakhna,Atyachari,atyachari hota hai,vo kabhi tumhara hiteshi nahi ho sakta...Isliye maine kaha Bhima-Koregaon dohra denge,abhi uski zarurat nahi ai hai,jis din desh ke samvidhan pe aanch ai,Bhima-Koregaon dohra denge pic.twitter.com/X92UgUX5Rx

    — ANI (@ANI) March 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा, 'यदि आप लोगों ने वोट डालने में गलती की तो ये समझ लेना कि 2019 चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी और अमित शाह आ गए तो आप लोगों का यह संविधान खत्म, यह वोट देने का हक़ खत्म और आप लोगों के हाथ से या नोट भी छिन जाएगा.'

बहुजन हुंकार रैली. देखें वीडियो.

चंद्रशेखर आजाद ने रैली में कहा कि वे बनारस में मोदी को हराने जाएंगे और उनका लक्ष्य दिल्ली में नीला झंडा लहराना है. कांशीराम के 85वें जन्मदिवस के अवसर पर कांशीराम की बहन भी इस रैली में मौजूद थीं.चंद्रशेखर ने कहा कि मान्यवर कांशीराम की बहन का आशीर्वाद उनके साथ है और मैं चाहता हूं कि बहन को गठबंधन की ओर से टिकट दिया जाए.

पढ़ें-चंद्रशेखर आजाद से मिलीं प्रियंका, गठबंधन के मिले संकेत

चंदशेखर ने अस्पताल में वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि वे किसी भी हाल में बहुजन के अधिकार के लिए रैली करेंगे. रैली में भीम आर्मी के समर्थक पहुंचे.

Intro:Body:



भीम आर्मी रैली: चंद्रशेखर आजाद बोले- 'जरूरत पड़ी तो भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे'



दलित नेता चंद्रशेखर रावण ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी सेना भीमा-कोरेगांव जैसे हालात फिर से पैदा कर देंगे. 



नई दिल्ली: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नरेन्द्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार पर दलितों की उपेक्षा और उन पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जरूरत पड़ी, तो उनकी भीम आर्मी फिर से भीमा-कोरेगांव जैसे हालात पैदा कर देंगे. लेकिन अभी उसकी कोई जरूरत नहीं है. 

चंद्रशेखर ने बहुजन हुंकार रैली के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान आजाद ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अत्याचारी, अत्याचारी होता है, वो कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता. आजाद ने कहा कि वे कभी भी भीमा-कोरेगांव दोहरा सकते हैं.



भीमा आर्मी के चीफ ने कहा, 'वोट देने से पहले रोहित वेमुला की शहादत याद रखना. अत्याचारी, अत्याचारी होता है, मनुवाद का पोषक कभी तुम्हारा हितैषी नहीं हो सकता, इसलिए मैंने कहा भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे. अभी उसकी जरूरत नहीं आई है, जिस दिन देश के संविधान पर आंच आई, भीमा-कोरेगांव दोहरा देंगे.'



चंदशेखर ने अस्पताल में वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि वे किसी भी हाल में बहुजन के अधिकार के लिए रैली करेंगे. रैली में भीम आर्मी के समर्थक पहुंचे.


Conclusion:
Last Updated : Mar 15, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.