ETV Bharat / bharat

हुनर को सलाम : 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने कबाड़ से बनाई मोटरसाइकिल

गौरव की इस बाइक का अगला हिस्सा साइकिल है और पिछला हिस्सा कबाड़ की दुकान से खरीदी गई एक टूटी-फूटी बाइक है. इस बाइक में कई तरह के गैजेट्स लगे हैं, जो इसे और भी शानदार बनाते हैं.

chandigarh
10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने कबाड़ से बनाई बाइक
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 1:40 PM IST

चंडीगढ़ : मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जी हां, ये शायरी बिल्कुल सच साबित होती है चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में रहने वाले गौरव पर. 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र गौरव ने कबाड़ से बाइक बनाई है, वो भी को आम बाइक नहीं है, गौरव की इस बाइक की खासियत को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

छात्र ने कबाड़ से बनाई बाइक

बाइक में है गजब के फीचर्स!
गौरव ने इस बाइक को बनाने के लिए सुपर स्मार्टनेस दिखाई है. इस बाइक का अगला हिस्सा साइकिल है और पिछला हिस्सा कबाड़ की दुकान से खरीदी गई एक टूटी-फूटी बाइक है. इस बाइक में कई तरह के गैजेट्स लगे हैं. गाने सुनने के लिए इसमें ब्ल्यूटूथ स्पीकर अटैच हैं. एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं. बाइक चलाते हुए मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है. वहीं सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बाइक एक लिटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलती है.

chandigarh
गौरव ने अपने हौसलों को दी उड़ान

मुश्किलों के बावजूद पूरा किया पैशन
गौरव एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. उसके पास बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उनसे अपनी ही साइकिल को मॉडिफाई करने का मन बना लिया. गौरव ने पहले अपनी साइकिल को इलैक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया. उसके बाद उसने धीरे-धीरे थोड़े पैसे इकट्ठे कर एक कबाड़ बाइक को अपनी साइकिल से अटैच कर एक बाइक तैयार कर ली. गौरव ने बताया कि इस बाइक को बनाने में उसके सिर्फ 16 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इन पैसों को इकट्ठा करने के लिए गौरव ने काफी मेहनत की. उसने कई दुकान पर पार्ट टाइम जॉब भी किया.

chandigarh
10वीं कक्षा के छात्र ने किया कमाल

पढ़ें: नीट-जेईई पर रोक नहीं, छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज

गौरव के पिता ने कहा 'बेटे पर गर्व है'
गौरव के पिता शिव कुमार का कहना है कि, वो पहले नहीं चाहते थे कि गौरव इन सब कामों को करे, क्योंकि उसका ध्यान पढ़ाई-लिखाई से हट रहा था, लेकिन खाली समय में वो अपने धुन में लगा रहा. उसने अपनी साइकिल को पेट्रोल बाइक बना दिया. गौरव के पिता का कहना है कि, अब गौरव दो सीटर कार बनाना चाहता है. उसके लिए भी से पैसे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, वो अब गौरव के इस पैशन में मदद करेंगे. वो उसे जितना हो पाएगा उसका सहयोग करेंगे.

चंडीगढ़ : मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है. जी हां, ये शायरी बिल्कुल सच साबित होती है चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में रहने वाले गौरव पर. 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र गौरव ने कबाड़ से बाइक बनाई है, वो भी को आम बाइक नहीं है, गौरव की इस बाइक की खासियत को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

छात्र ने कबाड़ से बनाई बाइक

बाइक में है गजब के फीचर्स!
गौरव ने इस बाइक को बनाने के लिए सुपर स्मार्टनेस दिखाई है. इस बाइक का अगला हिस्सा साइकिल है और पिछला हिस्सा कबाड़ की दुकान से खरीदी गई एक टूटी-फूटी बाइक है. इस बाइक में कई तरह के गैजेट्स लगे हैं. गाने सुनने के लिए इसमें ब्ल्यूटूथ स्पीकर अटैच हैं. एलईडी लाइट्स लगी हुई हैं. बाइक चलाते हुए मोबाइल फोन चार्ज किया जा सकता है. वहीं सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये बाइक एक लिटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर चलती है.

chandigarh
गौरव ने अपने हौसलों को दी उड़ान

मुश्किलों के बावजूद पूरा किया पैशन
गौरव एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. उसके पास बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उनसे अपनी ही साइकिल को मॉडिफाई करने का मन बना लिया. गौरव ने पहले अपनी साइकिल को इलैक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया. उसके बाद उसने धीरे-धीरे थोड़े पैसे इकट्ठे कर एक कबाड़ बाइक को अपनी साइकिल से अटैच कर एक बाइक तैयार कर ली. गौरव ने बताया कि इस बाइक को बनाने में उसके सिर्फ 16 हजार रुपये खर्च हुए हैं. इन पैसों को इकट्ठा करने के लिए गौरव ने काफी मेहनत की. उसने कई दुकान पर पार्ट टाइम जॉब भी किया.

chandigarh
10वीं कक्षा के छात्र ने किया कमाल

पढ़ें: नीट-जेईई पर रोक नहीं, छह राज्यों की पुनर्विचार याचिका खारिज

गौरव के पिता ने कहा 'बेटे पर गर्व है'
गौरव के पिता शिव कुमार का कहना है कि, वो पहले नहीं चाहते थे कि गौरव इन सब कामों को करे, क्योंकि उसका ध्यान पढ़ाई-लिखाई से हट रहा था, लेकिन खाली समय में वो अपने धुन में लगा रहा. उसने अपनी साइकिल को पेट्रोल बाइक बना दिया. गौरव के पिता का कहना है कि, अब गौरव दो सीटर कार बनाना चाहता है. उसके लिए भी से पैसे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि, वो अब गौरव के इस पैशन में मदद करेंगे. वो उसे जितना हो पाएगा उसका सहयोग करेंगे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.