तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में कोवलम के निकट स्थित अय वंश के शासन काल के दौरान निर्मित प्राचीन विष्णु मंदिर मंगलवार को ढह गया. कोवलम के पास विझिनजम तटीय पुलिस स्टेशन के पास स्थित इस मंदिर की देखभाल त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा की जाती थी.
खबरों के मुताबिक त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड द्वारा इस मंदिर की अच्छे से देखभाल नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह ढह गया.
गौरतलब है कि विष्णु मंदिर 10वीं शताब्दी ईस्वी के दौरान बनाया गया था, जो बिना किसी रखवाली के जर्जर हालत में पहुंच गया था.
दर्ज इतिहास के अनुसार, अय वंश ने संगम काल के पहले चरण से 10वीं शताब्दी ईस्वी तक शासन किया था. राजवंश का मुख्यालय तमिलनाडु की पोडिगई पहाड़ियों के विझिनजाम से वर्तमान में केरल में स्थित अयक्कुडी स्थानांतरित कर दिया गया था.