ETV Bharat / bharat

पांच साल में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर खर्च हुए 446 करोड़ रुपये

पीएम नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा काफी चर्चा में रहता है. विपक्ष उनपर हमलावर रहती है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे पर हुए खर्च का ब्यौरा दिया है. इसमें बताया गया है कि पांच साल में उनके दौरे पर 400 करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

centre-spent-on-foreign-visits-of-pm-modi
पीएम मोदी के विदेश दौरों पर खर्च हुए 446 करोड़ रुपये
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:37 AM IST

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा अक्सर विपक्ष के निशाने पर होता है और वह इन यात्राओं पर होने वाले खर्च का हिसाब भी मांगते रहते हैं. इसी क्रम में लोकसभा में इसके संबंध में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब बुधवार को विदेश मंत्रालय ने दिया. मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच सालों में पीएम मोदी के विदेश यात्राओं पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. हालांकि दौरे पर हुए खर्च की जानकारी सामने आने पर अभी विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इन खर्चों में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च शामिल है.

निचले सदन में मंत्री की ओर से पेश ब्यौरे के अनुसार, साल 2015-16 के बीच पीएम मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ है.

उस अविध में उनके विदेश दौरे पर 121.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

पढे़ं : सोशल मीडिया के जरिए 'नारी शक्ति' को बढ़ावा देंगे पीएम मोदी

वहीं, 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में इस बाबत 99.90 करोड़ रुपये और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 46.23 करोड़ रुपये खर्च हुए.

उल्लेखनीय है कि 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने अपने पहले विदेश दौरे के लिए मालदीव और श्रीलंका को चुना था.

मालदीव के दौरे से जहां उन्होंने हिंद महासागर में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को रणनीतिक जवाब देने की कोशिश की. दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उनका अमेरिका दौरा भी काफी चर्चा में रहा. वहां उन्होंने ह्युस्टन में हाउडी मोदी इवेंट को संबोधित किया था. इसमें 50,000 लोग जुटे थे.

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा अक्सर विपक्ष के निशाने पर होता है और वह इन यात्राओं पर होने वाले खर्च का हिसाब भी मांगते रहते हैं. इसी क्रम में लोकसभा में इसके संबंध में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब बुधवार को विदेश मंत्रालय ने दिया. मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच सालों में पीएम मोदी के विदेश यात्राओं पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. हालांकि दौरे पर हुए खर्च की जानकारी सामने आने पर अभी विपक्ष की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि इन खर्चों में चार्टर्ड फ्लाइट का खर्च शामिल है.

निचले सदन में मंत्री की ओर से पेश ब्यौरे के अनुसार, साल 2015-16 के बीच पीएम मोदी की यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च हुआ है.

उस अविध में उनके विदेश दौरे पर 121.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

पढे़ं : सोशल मीडिया के जरिए 'नारी शक्ति' को बढ़ावा देंगे पीएम मोदी

वहीं, 2016-17 में 78.52 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2017-18 में इस बाबत 99.90 करोड़ रुपये और 2018-19 में 100.02 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर 46.23 करोड़ रुपये खर्च हुए.

उल्लेखनीय है कि 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने अपने पहले विदेश दौरे के लिए मालदीव और श्रीलंका को चुना था.

मालदीव के दौरे से जहां उन्होंने हिंद महासागर में चीन के बढ़ते हस्तक्षेप को रणनीतिक जवाब देने की कोशिश की. दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उनका अमेरिका दौरा भी काफी चर्चा में रहा. वहां उन्होंने ह्युस्टन में हाउडी मोदी इवेंट को संबोधित किया था. इसमें 50,000 लोग जुटे थे.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.