ETV Bharat / bharat

केंद्र चला रहा 'फूट डालो और राज करो' की नीति : आसू

author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:44 PM IST

ऑल असम स्टू़डेंट्स यूनियन (आसू) के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल पर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करके राज्य की जनता के हितों के साथ छल करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सीएए को रद करने की मांग करते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों को क्षेत्र में आने और स्थानीय लोगों पर अधिकार जमाने की इजाजत नहीं दे सकते. जानें क्या है पूरा मामला...

centre-is-playing-divide-and-rule-policy-says-aasu
आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य

नई दिल्ली : ऑल असम स्टू़डेंट्स यूनियन (आसू) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्र सरकार पर विभाजन और शासन की नीति का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आसू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अधिनियम के दायरे से इनर लाइन परमिट (ILP) और 6वीं अनुसूची क्षेत्रों को बाहर करने के पीछे का कारण स्पष्ट करने को कहा है.

आसू ने इसी क्रम में विवादास्पद सीएए को रद करने की मांग करते हुए कहा कि वे अवैध बांग्लादेशियों को क्षेत्र में आने और स्थानीय लोगों पर अधिकार जमाने की इजाजत नहीं दे सकते.

मीडिया से बात करते आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य.

पढ़ें : सीएए पर लोगों को एकजुट कर रही बीजेपी, कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने का आरोप

नेसो और आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल पर नए कानून का समर्थन करके राज्य की जनता के हितों के साथ छल करने का आरोप लगाया.

समुज्जल ने कहा, 'सीएए साम्प्रदायिक व असंवैधानिक है और संविधान का उल्लंघन करता है. जब तक नए कानून को निरस्त नहीं किया जाता, हम उसके खिलाफ अहिंसक आंदोलन जारी रखेंगे.'

भट्टाचार्य ने कहा कि सीएए अवैध प्रवासियों को नागरिकता देने की नरेंद्र मोदी सरकार की चाल है. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उसी तरह पाकिस्तानियों को भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते अवैध रूप से गुजरात आने की इजाजत देंगे, जिस तरह बांग्लादेशियों को असम आने की अनुमति दे रहे हैं.

नई दिल्ली : ऑल असम स्टू़डेंट्स यूनियन (आसू) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्र सरकार पर विभाजन और शासन की नीति का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आसू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अधिनियम के दायरे से इनर लाइन परमिट (ILP) और 6वीं अनुसूची क्षेत्रों को बाहर करने के पीछे का कारण स्पष्ट करने को कहा है.

आसू ने इसी क्रम में विवादास्पद सीएए को रद करने की मांग करते हुए कहा कि वे अवैध बांग्लादेशियों को क्षेत्र में आने और स्थानीय लोगों पर अधिकार जमाने की इजाजत नहीं दे सकते.

मीडिया से बात करते आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य.

पढ़ें : सीएए पर लोगों को एकजुट कर रही बीजेपी, कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने का आरोप

नेसो और आसू के सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल पर नए कानून का समर्थन करके राज्य की जनता के हितों के साथ छल करने का आरोप लगाया.

समुज्जल ने कहा, 'सीएए साम्प्रदायिक व असंवैधानिक है और संविधान का उल्लंघन करता है. जब तक नए कानून को निरस्त नहीं किया जाता, हम उसके खिलाफ अहिंसक आंदोलन जारी रखेंगे.'

भट्टाचार्य ने कहा कि सीएए अवैध प्रवासियों को नागरिकता देने की नरेंद्र मोदी सरकार की चाल है. उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उसी तरह पाकिस्तानियों को भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते अवैध रूप से गुजरात आने की इजाजत देंगे, जिस तरह बांग्लादेशियों को असम आने की अनुमति दे रहे हैं.

Intro:New Delhi: Accusing the Centre of playing a divide and rule policy over Citizenship Amendment Act (CAA), the All Assam Students Union (AASU) on Tuesday asked Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah to explain the reason behind excluding Inner Line Permit (ILP) and 6th Schedule areas from the ambit of the Act.

The influential student body from Assam also criticised Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal tagging him as a 'protector of illegal foreigners.'


Body:"The CAA has a provision, wherein the states with ILP and 6th Schedule areas are exempted from the implementation of this Act, as it was understood on the reason that CAA is bad and will have a negative impact on the demography of these areas. Then how can it be good for the other areas of Assam? This is just a ploy to hoodwink and mislead the people," said AASU chief advisor Samujjal Bhattacharya.

He said that Assam and the entire northeast will never accept CAA. "We did Assam agitation against illegal foreigners and now the BJP Governmnet has decided to make the illegal foreigners legal," said Bhattacharya.

"Even Chief Minister Sarbananda Sonowal who was known as the jatir nayak (mass leader), has betrayed his own people," said Bhattacharya.

It may be mentioned here ILP states including Arunachal Pradesh, Manipur, Mizoram and Nagaland and 6th Schedule areas in the northeast will not come under the jurisdiction of the Act.

"Centre give step motherly attitude to Assam and other northeastern states, so we have come to the national capital to remind that Northeast is with India and we will not accept anymore illegal foreigners in our soil," said Bhattacharya.

The AASU and North East Studnet Organisation (NESO) have jointly organised a press conference in New Delhi to express their views over CAA.

Bhattacharya said that CAA violates the historic Assam Accord of 1985. "The violation of the Assam Accord and imposition of additional burden are not acceptable to us. This is the cause of the present non-violent mass movement in Assam against CAA," said Bhattacharya.

He alleged that with CAA, "BJP want to keep their vote bank intact."


Conclusion:The student leader said that the recent decision of the Government to withdraw The Bengal Eastern Frontier Regulations 1873 on December 11 from Assam is an act of political injustice.

"The Bengal Eastern Frontier Regulations 1873 placed practically the entire state of Assam under ILP system before it was recently withdrawn on December 11. We demand that Assam and whole northeast should be placed under the Regulations to ensure that the illegal immigrants once detected in Assam as per the provisionof the Assam Accord do not re-enter in the region in future illegally," said Bhattacharya.

NESO chairman Samuel Jyrwa said that CAA is unconstitutional as "It defines the citizenshipon the basis of religion."

"The indeginious people of Northeast are deadly against the Act as its implementation will grant citizenship to illegal infiltrators from Bangladesh," said Jyrwa.

Both AASU and NESO have been opposing the Citizenship Act, terming it as the safeguard of illegal Bangladeshis.

end.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.