ETV Bharat / bharat

प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की सहायता - प्राकृतिक आपदाओं की मार

प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. केंद्र सरकार की एक उच्च-स्तरीय समिति ने यह राशि जारी की.

amit shah
अमित शाह
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 4:24 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च-स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. यह राशि, इस साल प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को केंद्र की ओर से सहायता के तौर पर दी जानी है.

यह राशि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम को दी जाएगी, जहां इस साल लोगों को चक्रवात, बाढ़ और भूस्खलन का प्रकोप झेलना पड़ा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि केंद्र द्वारा अतिरिक्त सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) से 4381.88 करोड़ रुपये छह राज्यों को जारी किए जाने को समिति ने मंजूरी दी.

'अम्फान' चक्रवात की मार झेल चुके पश्चिम बंगाल के लिए 2707.77 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई. महाराष्ट्र में 'निसर्ग' चक्रवात से हुई तबाही से उबरने के लिए 268.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कर्नाटक को 577.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश को 611.61 करोड़ रुपये तथा सिक्किम को 87.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

बंगाल को 1000 करोड़ रुपये दिए गए थे
चक्रवात 'अम्फान' के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा किया था. प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की थी.

पढे़ं- अमित शाह की फोटो हटाने पर ट्विटर ने दी चौंकाने वाली सफाई

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में गठित एक उच्च-स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. यह राशि, इस साल प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को केंद्र की ओर से सहायता के तौर पर दी जानी है.

यह राशि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम को दी जाएगी, जहां इस साल लोगों को चक्रवात, बाढ़ और भूस्खलन का प्रकोप झेलना पड़ा. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि केंद्र द्वारा अतिरिक्त सहायता के रूप में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि (एनडीआरएफ) से 4381.88 करोड़ रुपये छह राज्यों को जारी किए जाने को समिति ने मंजूरी दी.

'अम्फान' चक्रवात की मार झेल चुके पश्चिम बंगाल के लिए 2707.77 करोड़ रुपये को मंजूरी दी गई. महाराष्ट्र में 'निसर्ग' चक्रवात से हुई तबाही से उबरने के लिए 268.59 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कर्नाटक को 577.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश को 611.61 करोड़ रुपये तथा सिक्किम को 87.84 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

बंगाल को 1000 करोड़ रुपये दिए गए थे
चक्रवात 'अम्फान' के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा किया था. प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की थी.

पढे़ं- अमित शाह की फोटो हटाने पर ट्विटर ने दी चौंकाने वाली सफाई

Last Updated : Nov 13, 2020, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.