नई दिल्ली : महिला और बाल कल्याण राज्यमंत्री देबाश्री चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड 19 से मरने वाले लोगों के संख्या छुपाई जा रही है.
ईटीवी की संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में देबाश्री ने पश्चिम बंगाल सरकार पर यह आरोप लगाया कि पूरा देश इस समय कोविड 19 को लेकर जूझ रहा है पूरा राष्ट्र परेशान है और ऐसे समय में पश्चिम बंगाल की सरकार लगातार नेगेटिव रिपोर्ट भेज रही है और इसे देखने के लिए केंद्र में अगर टीम भेजी तो इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि, बहुत सारे वीडियो ऐसे हैं, जो बाहर निकल चुके हैं कई ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिसमें कोविड 19 के मरीज की मौत के बाद कुछ लोग आकर शव ले गए और जला दिया और उनके परिजनों को खबर तक नहीं किया गया. पार्थिव शरीर देने के लिए मृतक के परिवार को क्यों नहीं बुलाया गया .
अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल (IMCT) टीम को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अभी जो हो रहा है वह ठीक नहीं हो रहा है. IMCT टीम को राज्य सरकार का साथ देना ही होगा, क्योंकि पश्चिम बंगाल की इतनी बड़ी संख्या में मौजूद जनता का सवाल है. अगर इनकी सहायता ना करें तो भविष्य में आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति के लिए कौन जिम्मेदार होगा.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : गवर्नर की ममता से अपील- केंद्रीय टीम को सहूलियत प्रदान करें
भाजपा नेता ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल की जनता खतरे में पड़ गए तो उसके लिए सिर्फ शोक व्याप्त करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं होगी. सावधानी बरतना ही समझदारी की बात है. इसलिए राज्य सरकार को समझना चाहिए कि केंद्र जो भी कर रहा है वह पश्चिम बंगाल की जनता के हित में है.