मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. एनसीपी नेता ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पर ईडी की कार्रवाई की निंदा की है. पवार को भी एक अन्य मामले में ईडी से पिछले साल नोटिस मिला था.
शरद पवार ने कहा कि केंद्र की सरकार सत्ता और अधिकार का गलत इस्तेमाल कर रही है. जो लोग अपने विचारों के नही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का यह तरीका गलत है.
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के दफ्तर और घर पर छापेमारी की. इसके बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, जिस तरह अघाड़ी सरकार को आम लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी खेमे में निराशा छा गई है. अपनी उपस्थिति में भाजपा नेता जयसिंह गायकवाड़ के राकांपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि सरनाईक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई इस बात का संकेत है.
राकांपा प्रमुख ने कहा कि अब एक साल बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र में सत्ता भाजपा के लिए दूर की कौड़ी है. यह अहसास होने पर केंद्र में जो सत्ता हाथ में है उसका दुरुपयोग किया जा रहा है और कुछ नहीं है.
रावसाहब दानवे के बयान का उड़ाया मजाक
पवार ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहब दानवे के इस बयान का मजाक उड़ाया कि दो से तीन महीने में उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘ मुझे नहीं मालूम था कि वह ज्योतिष हैं. यह एक ऐसा पहलू है जो अब मुझे पता चला है.’
उन्होंने कहा कि लेकिन ज्योतिषी की भविष्यवाणी काम नहीं करेगी क्योंकि आम लोग (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के सत्तारूढ़ गठबंधन) महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के साथ है. सरनाईक के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ दुरुपयोग किया जा रहा है.
पढ़ें-शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी पर की टिप्पणी