देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में गहरी आस्था है. यही वजह है कि जहां एक ओर केदारघाटी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की पीएम मोदी समय समय पर समीक्षा बैठक करते रहते हैं. वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान को भी मंजूरी दे दी गई है. केंद्र सरकार ने बदरीनाथ से केदारनाथ जाने वाले पर्यटकों को सहूलियत देने को लेकर राज्य को एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार दोनों धाम को जोड़ने के लिए एक सड़क बनाने जा रही है, जिसमें 900 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण होगा.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है. 900 मीटर लंबी सुरंग को बनाने में करीब 248.52 करोड़ रुपए खर्च होंगे. साथ ही करीब ढाई साल का समय लगेगा. परियोजना पूरा होने के बाद बदरीनाथ से केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को रुद्रप्रयाग नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वह सीधे इस सुरंग के माध्यम से केदारनाथ जा सकेंगे. जिससे पर्यटकों का ना सिर्फ 3 से 4 घंटा बचेगा, बल्कि जाम से भी मुक्ति मिलेगी.
पढ़ें:गणतंत्र दिवस को लेकर उत्तराखंड के कलाकारों ने शुरू की तैयारी, बाबा केदार की झांकी होगी खास
इस परियोजना की खास बात यह है कि इसे पूरा करने के लिए ना तो पर्यावरण विभाग की अनुमति चाहिए और ना ही भूमि अधिग्रहण की. क्योंकि अधिकतर भूमि वन विभाग की है, जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले ही अपनी सहमति दे दी है. यही नहीं इस 900 मीटर लंबी सुरंग में आने जाने के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे, जिसमें प्रतिदिन करीब 10 हजार गाड़ियों की आवाजाही की क्षमता होगी.