ETV Bharat / bharat

आरएटी जांच में संक्रमणमुक्त पाए गए लोगों की पुन: जांच करने के निर्देश - पुन: जांच में विलंब नहीं हो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि आरएटी का इस्तेमाल जांच की उपलब्धता और सुगमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है लेकिन कोविड-19 का पता लगाने के लिए मानक जांच आरटी-पीसीआर ही है.

korona
कोरोना
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:01 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के लक्षण वाले जितने भी रोगियों की रैपिड एंटीजन जांच (आरएटी) में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है, उनकी आरटी-पीसीआर जांच की जाए. इससे कोरोना वायरस से संक्रमित हर व्यक्ति का पता लगाया जा सकेगा और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

आरटी-पीसीआर के जरिए दोबारा जांच आवश्यक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि संक्रमण के मामलों पर नजर रखने के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय दल या निर्दिष्ट अधिकारी द्वारा तत्काल एक निगरानी प्रणाली स्थापित की जाए. ये दल राज्यों तथा जिलों में नियमित तौर पर हो रही रैपिड एंटीजन जांच संबंधी जानकारियों का विश्लेषण करें और यह सुनिश्चित करें कि लक्षण वाले मरीज जो संक्रमणमुक्त पाए गए हैं, उनकी पुन: जांच में किसी तरह का विलंब नहीं हो. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि आरएटी में संक्रमणमुक्त पाए गए लक्षण वाले सभी मामलों और आरएटी में ही संक्रमणमुक्त पाए गए लक्षणरहित मामले (जिनमें जांच के दो या तीन दिन बाद लक्षण आने लगते हैं) की आरटी-पीसीआर के जरिए दोबारा जांच करवाना आवश्यक है.

कोविड-19 का पता लगाने के लिए मानक जांच आरटी-पीसीआर

मंत्रालय ने कहा कि इससे, जिन मामलों में संक्रमणमुक्त होने संबंधी पुष्टि गलत है, उनका समय रहते पता चलने से पृथकवास किया जा सकेगा तथा अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे लक्षण वाले तथा आरएटी में संक्रमणमुक्त पाए गए सभी मामलों की आरटी-पीसीआर से पुन: अनिवार्य जांच करवाने को कहा है. दिशानिर्देशों में यह भी दोहराया गया है कि आरएटी का इस्तेमाल जांच की उपलब्धता और सुगमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है लेकिन कोविड-19 का पता लगाने के लिए मानक जांच आरटी-पीसीआर ही है.

पढ़ें-LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 95,735 नए मामले, 1172 मौतें

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के लक्षण वाले जितने भी रोगियों की रैपिड एंटीजन जांच (आरएटी) में उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई है, उनकी आरटी-पीसीआर जांच की जाए. इससे कोरोना वायरस से संक्रमित हर व्यक्ति का पता लगाया जा सकेगा और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

आरटी-पीसीआर के जरिए दोबारा जांच आवश्यक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि संक्रमण के मामलों पर नजर रखने के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय दल या निर्दिष्ट अधिकारी द्वारा तत्काल एक निगरानी प्रणाली स्थापित की जाए. ये दल राज्यों तथा जिलों में नियमित तौर पर हो रही रैपिड एंटीजन जांच संबंधी जानकारियों का विश्लेषण करें और यह सुनिश्चित करें कि लक्षण वाले मरीज जो संक्रमणमुक्त पाए गए हैं, उनकी पुन: जांच में किसी तरह का विलंब नहीं हो. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि आरएटी में संक्रमणमुक्त पाए गए लक्षण वाले सभी मामलों और आरएटी में ही संक्रमणमुक्त पाए गए लक्षणरहित मामले (जिनमें जांच के दो या तीन दिन बाद लक्षण आने लगते हैं) की आरटी-पीसीआर के जरिए दोबारा जांच करवाना आवश्यक है.

कोविड-19 का पता लगाने के लिए मानक जांच आरटी-पीसीआर

मंत्रालय ने कहा कि इससे, जिन मामलों में संक्रमणमुक्त होने संबंधी पुष्टि गलत है, उनका समय रहते पता चलने से पृथकवास किया जा सकेगा तथा अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उनसे लक्षण वाले तथा आरएटी में संक्रमणमुक्त पाए गए सभी मामलों की आरटी-पीसीआर से पुन: अनिवार्य जांच करवाने को कहा है. दिशानिर्देशों में यह भी दोहराया गया है कि आरएटी का इस्तेमाल जांच की उपलब्धता और सुगमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है लेकिन कोविड-19 का पता लगाने के लिए मानक जांच आरटी-पीसीआर ही है.

पढ़ें-LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 95,735 नए मामले, 1172 मौतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.