ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सुंदरबनी और पुंछ सेक्टर में ना'पाक' फायरिंग, एक नागरिक की मौत - firing in sundarbani sector

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ और सुंदरबनी सेक्टर में फायरिंग की गई है. इस गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई है. जानें पूरा विवरण...

कॉन्सेप्ट फोटो
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:12 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब पाकिस्तान ने गोलीबारी की है. इस फायरिंग में एक नागरिक के मारे जाने की सूचना मिली है.

सैन्य सूत्रों के मुताबिक दोपहर 3.45 बजे के करीब सुंदरबनी सेक्टर में भी फायरिंग की गई है. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी की गई. इस घटना में एक 22 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात मेंधर सेक्टर के गांव डबराज में मृतक अबदुल करीम के घर पर भारी गोलीबारी की गई. इसके बाद अबदुल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पहली मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, SPO शहीद

घायल को गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन वहां अबदुल करीम को मृत घोषित कर दिया गया.

गौरतलब है कि बीते रोज भी जम्मू-कश्मीर की कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी के पार से भारी गोलाबारी की गई थी. इस दौरान सेना का एक जवान नाइक रवि रंजम कुमार शहीद हो गया था. इसके अलावा चार अन्य कर्मी घायल हो गए थे.

पाकिस्तान द्वारा की गई इस गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों क्षेत्रों में घटनास्थल से सटे स्कूलों को मजबूरन बंद करना पड़ा. वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आज स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) के करीब पाकिस्तान ने गोलीबारी की है. इस फायरिंग में एक नागरिक के मारे जाने की सूचना मिली है.

सैन्य सूत्रों के मुताबिक दोपहर 3.45 बजे के करीब सुंदरबनी सेक्टर में भी फायरिंग की गई है. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी की गई. इस घटना में एक 22 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात मेंधर सेक्टर के गांव डबराज में मृतक अबदुल करीम के घर पर भारी गोलीबारी की गई. इसके बाद अबदुल गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें: अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पहली मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी, SPO शहीद

घायल को गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन वहां अबदुल करीम को मृत घोषित कर दिया गया.

गौरतलब है कि बीते रोज भी जम्मू-कश्मीर की कृष्णाघाटी सेक्टर में एलओसी के पार से भारी गोलाबारी की गई थी. इस दौरान सेना का एक जवान नाइक रवि रंजम कुमार शहीद हो गया था. इसके अलावा चार अन्य कर्मी घायल हो गए थे.

पाकिस्तान द्वारा की गई इस गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों क्षेत्रों में घटनास्थल से सटे स्कूलों को मजबूरन बंद करना पड़ा. वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी है कि आज स्कूलों को दोबारा खोला जाएगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DES6
JK-FIRING
Civilian killed in Pak firing along LoC in Poonch
         Jammu, Aug 21 (PTI) A 22-year-old civilian was killed in heavy mortar shelling by the Pakistan Army along the Line of Control (LoC) in Poonch district of Jammu and Kashmir, officials said on Wednesday.
         Mohammad Addul Karim was critically injured when a mortar shell hit his house at village Dabraj in Mendhar sector late Tuesday. He was immediately evacuated to a nearby hospital where he was declared dead, the officials said.
         Mendhar and Krishna Ghati sectors witnessed heavy mortar shelling and firing from across the LoC on Tuesday, resulting in the death of Army soldier Naik Ravi Ranjam Kumar and injuries to four other personnel.
         Nearly half a dozen houses were also damaged in the Pakistani firing, which had forced closure of schools falling within the firing range in the two sectors as a precautionary measure.
         Schools, however, reopened on Wednesday, the officials said. PTI TAS AB
DV
DV
08211443
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.