जम्मू कश्मीर: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की एवं मोर्टार के गोले दागे.
रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा आज तड़के करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के मनकोट सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. इस महीने पाकिस्तानी सेना 45 बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुकी है.
अधिकारियों के अनुसार लगभग दो सप्ताह पहले राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई भारी गोलीबारी की थी. गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था और एक अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गए थे.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : पुंछ और राजौरी जिले में पाकिस्तान ने की गोलाबारी
दो सितंबर को पाकिस्तान सेना द्वारा राजौरी के केरी सेक्टर में किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर(जेसीओ) की मौत हो गई थी.