पाक सेना फिर एक बार ना-पाक हरकत किया है. सीमा नियत्रंण रेखा जम्मू-कश्मीर पुंछ जिले में स्थित चौकी सीज फायर का उल्लघंन करते हुए पर मोर्टार दागे है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
उन्होंने कहा कि जिले के दिगवार सेक्टर में भारी मात्रा में फायरिंग की गई. भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है.
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को सीमा नियत्रंण रेखा पर स्थित पुंछ जिले के गुलपुर, कारमारा क्षेत्र में बनाए गए चौकी और गांवों को निशाना बनाया था. इस दौरान एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गया था.
आधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से की जारी हिंसा की वजह से नियत्रंण रेखा पर स्थित कुछ स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.