श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर सीजफायर का उल्लघंन किया है. पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर और राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पढ़ें: PAK ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है.
दूसरी तरफ पाकिस्तान ने राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लघंन किया है. बता दें कि पाकिस्तान रिहाइशी इलाकों और स्कूलों को निशाना बना कर मोर्टार दाग रहा है.
पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जम्मू में राजोरी जिला विकास आयुक्त मोहम्मद ऐजाज असम ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर मंजाकोट सेक्टर से 0.5 किलोमीटर में स्थित स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई है.
इससे पहले भी पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में सेना की पोस्टों के पास मॉर्टार दागे थे, जिसके बाद भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की हरकत का मुहतोड़ जवाब दिया था. इसके अलावा एलओसी से सटे कई संवेदनशील इलाकों में गोलाबारी की आड़ में किसी आतंकी घुसपैठ की आशंका को देखते हुए सेना ने सभी जवानों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए थे.