नई दिल्ली : सीडीएस जनरल रावत ने कहा है कि IDEX4Fauji का शुभारंभ भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आवंटित बजट सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा कि जो नवाचार सेना द्वारा किए जा रहे थे, वह अब विकास परियोजनाओं में बदल जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा की यात्रा के बारे में रावत ने कहा कि कुछ महीने पहले हमने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब कुपवाड़ा सेक्टर का दौरा किया था. वहां हमारे जवानों ने रक्षा मंत्री को कई नवाचार दिखाए थे, जिसका उपयोग वे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए करेंगे.
बिपिन रावत ने कहा कि रक्षा क्षेत्र को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया में हम समझ गए हैं कि सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र को भी इसमें भाग लेने की आवश्यकता है. हमने इस संबंध में कुछ नीतिगत निर्णय भी लिए हैं.
निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण। , 74 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी और हाल ही में जारी की गई 101 वस्तुओं की नकारात्मक सूची इसका एक हिस्सा है. हम भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियों को देश के उत्पादों में निर्मित करने के साथ-साथ बढ़ावा देना चाहते हैं.
इसके बाद रक्षा मंत्री ने इन नवाचारों के बारे में जानकारी ली कि इसे कैसे विकसित किया जाए, ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को फायदा हो. हमारे सैनिकों ने कई नवाचार किए और इसे आगे बढ़ाने के लिए iDEX4Fauji को सही दिशा देंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज -4 (DISC4) के लॉन्च समारोह के दौरान iDEX (रक्षा के लिए नवाचार) के लिए परियोजना प्रबंधन दृष्टिकोण (पीएमए) दिशानिर्देश जारी किए.
पढ़ें-ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि DISC-4 चुनौती अपने पुराने संस्करणों से आगे बढ़ेगी. देश में नवाचार और विकास को बढ़ावा देगी. इसी तरह iDEX4Fauji इस कार्यक्रम में हमारे कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी.
रक्षा मंत्री ने सभी हितधारकों को बधाई दी, जिनमें रक्षा मंत्रालय भी शामिल है. ताकि ऐसा माहौल बनाया जा सके, जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी रक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आ रहे हैं.