ETV Bharat / bharat

सीडीएस जनरल रावत ने किया कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद - CDS General Bipin Rawat

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. इसी बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया.

बिपिन रावत
बिपिन रावत
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:02 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. इसी बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया.

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि थल सेना लगभग प्रत्येक जिले में कुछ कोविड-19 अस्पताल के सामने माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिये तीन मई को देश भर में 'फ्लाई पास्ट' करेगी. जनरल रावत ने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी जैविक युद्ध का परिणाम है.

सीडीएस जनरल रावत का बयान.

उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.

इसके अलावा देश के सशस्त्र बल तीन मई को पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आर्मी हर कोविड अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस देगी.

जनरल रावत ने यह भी कहा कि हम सभी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करते हैं डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया सरकार का यह संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है. सशस्त्र बल इस वक्त देश के साथ मजबूती के साथ खड़ा हैं. हम हर कोरोना वॉरियर के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई जरूर जीतेंगे.

इस बीच गृह मंत्रालय में एक अधिसूचना जारी कर देश मे दो हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पहले यह लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला था, लेकिन अब यह 17 मई तक जारी रहेगा.

देश में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सशर्त खुलेंगी शराब की दुकानें

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. इसी बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया.

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि थल सेना लगभग प्रत्येक जिले में कुछ कोविड-19 अस्पताल के सामने माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि नौसेना के हेलीकॉप्टर कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय वायुसेना कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिये तीन मई को देश भर में 'फ्लाई पास्ट' करेगी. जनरल रावत ने कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी जैविक युद्ध का परिणाम है.

सीडीएस जनरल रावत का बयान.

उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना का एक फ्लाई पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम जाएगा, जबकि दूसरा डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच उड़ान भरेगा. इस फ्लाई पास्ट में ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.

इसके अलावा देश के सशस्त्र बल तीन मई को पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल चढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आर्मी हर कोविड अस्पतालों के पास बैंड परफॉर्मेंस देगी.

जनरल रावत ने यह भी कहा कि हम सभी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करते हैं डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया सरकार का यह संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है. सशस्त्र बल इस वक्त देश के साथ मजबूती के साथ खड़ा हैं. हम हर कोरोना वॉरियर के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई जरूर जीतेंगे.

इस बीच गृह मंत्रालय में एक अधिसूचना जारी कर देश मे दो हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. पहले यह लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला था, लेकिन अब यह 17 मई तक जारी रहेगा.

देश में 17 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सशर्त खुलेंगी शराब की दुकानें

Last Updated : May 1, 2020, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.