ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : डीके शिवकुमार और भाई सुरेश के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:50 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 1:32 PM IST

अध्यक्ष  डीके शिवकुमार
अध्यक्ष डीके शिवकुमार

12:38 October 05

सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शन

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के घर पर सीबीआई छापेमारी हुई. दूसरी तरफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

10:32 October 05

डीके शिवकुमार के घर में छापेमार कार्रवाई

बेंगलुरु : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में अनेक परिसरों की तलाशी ली और अब तक 50 लाख रुपये बरामद किये हैं. बता दें कि इन्हें कांग्रेस का संकटमोचक भी कहा जाता है.  

सीबीआई आय से अधिक संपत्ति जुटाने से जुड़े मामले में कर्नाटक, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान दिन भर चल सकता है.

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने एक अन्य एजेंसी के सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों के मुताबिक, यह सूचना शिवकुमार के कर्नाटक सरकार में मंत्री रहने के दौरान जुटाई गई संपत्तियों के बारे में है.

सीबीआई की टीमों ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार सुबह 14 स्थानों पर तलाशी शुरू की जिनमें नौ कर्नाटक में, चार दिल्ली में और एक मुंबई में हैं.

कांग्रेस के संकटमोचक डी. के. शिवकुमार (58) ने अपने अंदाज में कुछ ही समय पूर्व पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष की कमान संभाली थी. कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण पूरे राज्य में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस मौके के गवाह बने थे. 

10:32 October 05

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

कांग्रेस ने सोमवार को अपनी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार से कथित तौर पर संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा कई परिसरों की तलाशी लिए जाने को राज्य में उप चुनाव से पहले उठाया गया राजनीतिक प्रतिशोध का कदम करार दिया. साथ ही पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसी को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एवं उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच करनी चाहिए.

पार्टी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की इस बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के बावजूद कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग करते हुए सवाल किया कि येदियुरप्पा और उनके परिवार के ‘भ्रष्टाचार’ की जांच क्यों नहीं हो रही?

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, डी के शिवकुमार के यहां छापेमारी करके मोदी-येदियुरप्पा की जोड़ी की ओर से धमकाने का खेल चल रहा है. हम झुकने वाले नहीं है. सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार के भ्रष्टाचार का भी खुलासा करना चाहिए.

उन्होंने कहा, मोदी सरकार, येदियुरप्पा सरकार और भाजपा के अग्रिम संगठन सीबीआई-ईडी-आयकर जानते हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इस तरह की कोशिशों के सामने झुकने वाले नहीं हैं. लोगों के लिए लड़ने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा.

सुष्मिता ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसी का बार-बार दुरुपयोग कर रही है. हमारा सवाल है कि चुनाव से पहले से सीबीआई के छापे क्यों पड़ते हैं? चुनाव से पहले ही सीबीआई क्यों जागती है?

उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी डी के शिवकुमार के साथ खड़ी है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री पद से बी एस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना चाहिए. उनके एवं परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए.

09:49 October 05

कर्नाटक

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का ट्वीट
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का ट्वीट

सीबीआई की इस कार्रवाई पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी हमेशा बदले की राजनीति और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती रही है. डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी हमारी उपचुनावों की तैयारी में भंग डालने के लिए की जा रही है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.'

गौरतलब है कि सीबीआई ने शिवकुमार से कथित तौर पर संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में अनेक परिसरों की तलाशी ली और अब तक 50 लाख रुपये बरामद किये हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सीबीआई आय से अधिक संपत्ति जुटाने से जुड़े मामले में कर्नाटक, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है.

12:38 October 05

सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शन

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के घर पर सीबीआई छापेमारी हुई. दूसरी तरफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

10:32 October 05

डीके शिवकुमार के घर में छापेमार कार्रवाई

बेंगलुरु : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के घर पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में अनेक परिसरों की तलाशी ली और अब तक 50 लाख रुपये बरामद किये हैं. बता दें कि इन्हें कांग्रेस का संकटमोचक भी कहा जाता है.  

सीबीआई आय से अधिक संपत्ति जुटाने से जुड़े मामले में कर्नाटक, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है. अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान दिन भर चल सकता है.

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने एक अन्य एजेंसी के सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है.

अधिकारियों के मुताबिक, यह सूचना शिवकुमार के कर्नाटक सरकार में मंत्री रहने के दौरान जुटाई गई संपत्तियों के बारे में है.

सीबीआई की टीमों ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार सुबह 14 स्थानों पर तलाशी शुरू की जिनमें नौ कर्नाटक में, चार दिल्ली में और एक मुंबई में हैं.

कांग्रेस के संकटमोचक डी. के. शिवकुमार (58) ने अपने अंदाज में कुछ ही समय पूर्व पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष की कमान संभाली थी. कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण पूरे राज्य में सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस मौके के गवाह बने थे. 

10:32 October 05

पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट

कांग्रेस ने सोमवार को अपनी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार से कथित तौर पर संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा कई परिसरों की तलाशी लिए जाने को राज्य में उप चुनाव से पहले उठाया गया राजनीतिक प्रतिशोध का कदम करार दिया. साथ ही पार्टी ने कहा कि जांच एजेंसी को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एवं उनके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच करनी चाहिए.

पार्टी महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की इस बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के बावजूद कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग करते हुए सवाल किया कि येदियुरप्पा और उनके परिवार के ‘भ्रष्टाचार’ की जांच क्यों नहीं हो रही?

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, डी के शिवकुमार के यहां छापेमारी करके मोदी-येदियुरप्पा की जोड़ी की ओर से धमकाने का खेल चल रहा है. हम झुकने वाले नहीं है. सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार के भ्रष्टाचार का भी खुलासा करना चाहिए.

उन्होंने कहा, मोदी सरकार, येदियुरप्पा सरकार और भाजपा के अग्रिम संगठन सीबीआई-ईडी-आयकर जानते हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता इस तरह की कोशिशों के सामने झुकने वाले नहीं हैं. लोगों के लिए लड़ने का हमारा संकल्प और मजबूत होगा.

सुष्मिता ने संवाददाताओं से कहा, भाजपा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसी का बार-बार दुरुपयोग कर रही है. हमारा सवाल है कि चुनाव से पहले से सीबीआई के छापे क्यों पड़ते हैं? चुनाव से पहले ही सीबीआई क्यों जागती है?

उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी डी के शिवकुमार के साथ खड़ी है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री पद से बी एस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना चाहिए. उनके एवं परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए.

09:49 October 05

कर्नाटक

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का ट्वीट
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का ट्वीट

सीबीआई की इस कार्रवाई पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी हमेशा बदले की राजनीति और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती रही है. डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की छापेमारी हमारी उपचुनावों की तैयारी में भंग डालने के लिए की जा रही है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.'

गौरतलब है कि सीबीआई ने शिवकुमार से कथित तौर पर संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में अनेक परिसरों की तलाशी ली और अब तक 50 लाख रुपये बरामद किये हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सीबीआई आय से अधिक संपत्ति जुटाने से जुड़े मामले में कर्नाटक, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में 14 स्थानों पर तलाशी ले रही है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.