नई दिल्ली : सीबीआई ने कथित तौर पर उस अंतरराष्ट्रीय ह्वाट्सऐप ग्रुप के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस ग्रुप द्वारा बच्चों की अश्लील तस्वीरें साझा की जा रही थीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) को 31 जनवरी, 2019 को जर्मन दूतावास से एक कूटनीतिक पत्र प्राप्त होने के बाद शुरुआती जांच की गई. जांच के बाद मामला दर्ज किया गया था.
जर्मनी ने सैच ट्रेपके के बारे में सूचना दी थी, जिसे जर्मनी में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जांच के दौरान यह सामने आया कि वह 29 ह्वाट्सऐप समूहों का हिस्सा था, जहां बाल अश्लील सामग्रियां साझा की जा रही थीं.
उन्होंने कहा, 'इन समूहों में सात भारतीय मोबाइल नंबर भी थे.'
ये भी पढ़ें : SC का उप्र सरकार को निर्देश - उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रमुख को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें
अधिकारी ने कहा कि सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.