ETV Bharat / bharat

बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करने वाले अंतरराष्ट्रीय समूह के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सीबीआई ने एक अंतरराष्ट्रीय ह्वाट्सऐप ग्रुप से जुड़े सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस ग्रुप द्वारा बच्चों की अश्लील तस्वीरे भेजा जाता था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली : सीबीआई ने कथित तौर पर उस अंतरराष्ट्रीय ह्वाट्सऐप ग्रुप के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस ग्रुप द्वारा बच्चों की अश्लील तस्वीरें साझा की जा रही थीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) को 31 जनवरी, 2019 को जर्मन दूतावास से एक कूटनीतिक पत्र प्राप्त होने के बाद शुरुआती जांच की गई. जांच के बाद मामला दर्ज किया गया था.

जर्मनी ने सैच ट्रेपके के बारे में सूचना दी थी, जिसे जर्मनी में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जांच के दौरान यह सामने आया कि वह 29 ह्वाट्सऐप समूहों का हिस्सा था, जहां बाल अश्लील सामग्रियां साझा की जा रही थीं.

उन्होंने कहा, 'इन समूहों में सात भारतीय मोबाइल नंबर भी थे.'

ये भी पढ़ें : SC का उप्र सरकार को निर्देश - उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रमुख को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें

अधिकारी ने कहा कि सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली : सीबीआई ने कथित तौर पर उस अंतरराष्ट्रीय ह्वाट्सऐप ग्रुप के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस ग्रुप द्वारा बच्चों की अश्लील तस्वीरें साझा की जा रही थीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) को 31 जनवरी, 2019 को जर्मन दूतावास से एक कूटनीतिक पत्र प्राप्त होने के बाद शुरुआती जांच की गई. जांच के बाद मामला दर्ज किया गया था.

जर्मनी ने सैच ट्रेपके के बारे में सूचना दी थी, जिसे जर्मनी में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जांच के दौरान यह सामने आया कि वह 29 ह्वाट्सऐप समूहों का हिस्सा था, जहां बाल अश्लील सामग्रियां साझा की जा रही थीं.

उन्होंने कहा, 'इन समूहों में सात भारतीय मोबाइल नंबर भी थे.'

ये भी पढ़ें : SC का उप्र सरकार को निर्देश - उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रमुख को तत्काल सुरक्षा प्रदान करें

अधिकारी ने कहा कि सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ZCZC
URG GEN NAT
.NEWDELHI DEL80
CBI-CHILDPORN
CBI books 7 for being part of international WhatsApp groups sharing child porn
(Eds: Correction: Replaces Interpol in NEWSALERT-CBI-CHILDPORN 3 with IPCC)
         New Delhi, Oct 14 (PTI) The CBI has booked seven persons for allegedly being part of international WhatsApp groups in which child porn images were being shared, officials said Monday.
         The case was registered after a preliminary inquiry on the basis of an a note verbale (diplomatic communication) received from Embassy of Germany in the International Police Cooperation Cell (IPCC) of the CBI on January 31, 2019.
         Germany had informed about Sasche Treppke, who was sentenced to five years in prison in that country for involvement in sexual abuse of children and distributing child pornography.
         It emerged during the investigation that he was part of 29 WhatsApp groups where child porn was being shared.
         These groups have seven Indian mobile numbers too, they said.
         All seven have been booked by the agency, the officials said. PTI ABS ABS
ABH
ABH
ABH
10141911
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.