लखनऊः राजधानी में बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी के खिलाफ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
हजरतगंज कोतवाली में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. राजस्व विभाग की जांच के बाद जियामऊ क्षेत्र के लेखपाल सुरजन लाल ने थाने में तहरीर दी.
राजस्व जांच में निर्मित मकान पाया गया अवैध
बाहुबली मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी का 21/ 14 बी डालीबाग में मकान है. यह जमीन राजस्व परिषद के रजिस्टर संख्या 10 के क्रमांक आर एच जेड 1 /1 पेज दर्ज है. यह मकान जियामऊ के खसरा संख्या 93 पर बना हुआ है और क्षेत्रफल 1.309 हेक्टेयर है.
राजस्व विभाग की जांच में यह पाया गया कि अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी का मकान सरकारी जमीन पर बना है. इस पर किसी भी तरीके का कोई हस्तांतरण भी नहीं किया गया है. इसलिए करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान बनाया गया. फरहत अंसारी के मकान की जांच पूरी होने के बाद जियामाऊ क्षेत्र के लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर पर शुक्रवार को कोतवाली हजरतगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अवैध मकान पर कभी भी चल सकता है बुलडोजर
मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी का डाली बाग स्थित मकान अब पूरी तरह से अवैध घोषित हो गया है. इस मामले में राजस्व विभाग की रिपोर्ट भी मिल चुकी है. अब मुकदमा दर्ज होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि जिला प्रशासन द्वारा कभी भी बुलडोजर से निर्माण को ध्वस्त किया जा सकता है.
फिलहाल यह मामला काफी दिनों से सुर्खियों में था. इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज न होने और दोषी नहीं साबित किए जाने के चलते पुलिस के हाथ भी बंधे हुए थे.
बता दें कि मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. अब तक प्रदेश के कई जिलों में मुख्तार अंसारी के करीबियों की अवैध संपत्ति को जमींदोज करने के साथ ही जब्त किया गया है. वहीं सरकार मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई कर रही है.