कोझिकोड : लॉकडाउन के दौरान अपनी बेटी की शादी कराने और घर में पृथक रखे गए अपने बेटे को शादी समारोह में शामिल होने देने के आरोप में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की एक नेता पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि आईयूएमएल नेता नूरबीना रशीद ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी बेटी की शादी की, जिसमें कथित तौर पर कई लोग शामिल हुए.
शादी समारोह में रशीद का बेटा भी शामिल हुआ, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते घर में पृथक रहने को कहा गया था. पुलिस के अनुसार मां और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नूरबीना का बेटा सुबिन रशीद 14 मार्च को अमेरिका से वापस आया था और उसे घर में पृथक रहने को कहा गया था. सुबिन गत 21 मार्च को अपनी बहन की शादी में शरीक हुआ था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घर में पृथक रहने के नियमों का सरासर उल्लंघन था.
यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल की अपील- जहां हैं, वहीं रुकिए, सरकार ने किया है रहने-खाने का प्रबंध
उन्होंने कहा कि दर्ज शिकायत के अनुसार नूरबीना के घर पर शादी समारोह में लगभग 50 लोग शामिल हुए थे.
पुलिस ने आदेश का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित कराने और उसमें शामिल होने के आरोप में आईयूएमएल नेत्री और उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
हालांकि नूरबीना ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि शादी समारोह में केवल 10 से 20 लोग शामिल हुए थे.