होशंगाबाद : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये मुहावरा शुक्रवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद मे चरितार्थ हो गया, जहां एक कार, स्कूटी से जा रहे पिता और उसकी छोटी बच्ची को रौंदते हुए गुजर गई, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने कार चालक को कार के साथ ही धर दबोचा.
घटना होशंगाबाद के मुख्य मार्ग एसपी चौराहा के नजदीक की है, जिसका वीडियो पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना शुक्रवार करीब दोपहर एक बजे के आसपास की बताई जा रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सामने से आ रहे स्कूटी पर कार चढ़कर निकल जाती है. घटना के बाद पिता दौड़ लगाकर ड्राइवर को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन कार चालक मौके से भाग निकलता है.