ETV Bharat / bharat

झारखंड : 50 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, 5 लोगों की मौत - धनबाद में कार खाई में गिरी

झारखंड के धनबाद जिले में एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 26, 2020, 9:35 AM IST

Updated : May 26, 2020, 10:29 AM IST

रांची : झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बरवा इलाके में स्थित खुदिया पुल के नीचे मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग और गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची. फिलहाल सभी मृतकों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रही बंगाल नंबर की एक कार जैसे ही खुदिया पुल के पास पहुंची कार के ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कार पुल के नीचे गहरी खाई में जा गिरी, घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.

घटनास्थल का वीडियो

घटना के बाद स्थानीय लोग लोग मदद के लिए सामने आए और घटना की सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी गई. गोविंदपुर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

गौरतलब है कि गाड़ी संख्या WB 07 J 3228 गोविंदपुर से बंगाल की तरफ जा रही थी. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मरने वालों में एक बच्ची एक महिला समेत कुल पांच लोग शामिल हैं.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : अम्फान से मची तबाही के बाद लोगों की सरकार से मदद की गुहार

घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पहुंचे और सभी मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है.

रांची : झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड बरवा इलाके में स्थित खुदिया पुल के नीचे मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. इसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग और गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची. फिलहाल सभी मृतकों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रही बंगाल नंबर की एक कार जैसे ही खुदिया पुल के पास पहुंची कार के ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर कार पुल के नीचे गहरी खाई में जा गिरी, घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.

घटनास्थल का वीडियो

घटना के बाद स्थानीय लोग लोग मदद के लिए सामने आए और घटना की सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी गई. गोविंदपुर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

गौरतलब है कि गाड़ी संख्या WB 07 J 3228 गोविंदपुर से बंगाल की तरफ जा रही थी. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मरने वालों में एक बच्ची एक महिला समेत कुल पांच लोग शामिल हैं.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : अम्फान से मची तबाही के बाद लोगों की सरकार से मदद की गुहार

घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पहुंचे और सभी मृतकों को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया है.

Last Updated : May 26, 2020, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.