ETV Bharat / bharat

राजस्ठान : झालावाड़ में कार चंबल नदी में गिरी, महिला सहित तीन लोगों की मौत

झालावाड़ में बुधवार की रात को चंबल नदी में एक कार गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं चंबल पर बनी पुलिया पिछले छह माह से जर्जर हालत में थी, काफी शिकायतों के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 4:00 PM IST

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगाधर थाने क्षेत्र में बुधवार की रात एक कार चंबल नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. चंबल नदी पर बनी पुलिया के जर्जर हालत में होने के कारण यह दुर्घटना घटी.

जिले की कुंडला के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली चंबल नदी में क्षतिग्रस्त पुलिया से एक आल्टो कार गिर गई. इस दुर्घटना में कार सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ही मृतक बोर्दिया गांव निवासी बताया जा रहे हैं.

घटनास्थल की वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से निकला गया.

जानकारी के अनुसार यह पुलिया पिछले छह माह से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसे ठीक करने के लिए कोई भी कार्य शुरू नहीं किया. वहीं इस पुलिया पर बैरिकेड्स भी नहीं लगे हुए थे. अगर ऐसा होता तो यह दुर्घटना टल जाती. यह पुलिया गंगधार चोमेला मंदसौर मुख्य मार्ग को जोड़ती है.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ः कई गांवों में बारिश के साथ ओले, बेमौसम बारिश से फसल खराबे का डर

विडम्बना यह है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाली पुलिया की मरम्मत के लिए दोनों राज्यों की सरकारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसके चलते यह जनहानि हुई है. पिछले साल बाढ़ आने के दौरान यह पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी, तब से आज तक किसी ने इसकी सुधि नहीं ली.

झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगाधर थाने क्षेत्र में बुधवार की रात एक कार चंबल नदी में गिर गई. इस दुर्घटना में कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. चंबल नदी पर बनी पुलिया के जर्जर हालत में होने के कारण यह दुर्घटना घटी.

जिले की कुंडला के समीप राजस्थान मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली चंबल नदी में क्षतिग्रस्त पुलिया से एक आल्टो कार गिर गई. इस दुर्घटना में कार सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों ही मृतक बोर्दिया गांव निवासी बताया जा रहे हैं.

घटनास्थल की वीडियो

घटना की सूचना मिलते ही गंगधार पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को नदी से निकला गया.

जानकारी के अनुसार यह पुलिया पिछले छह माह से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसे ठीक करने के लिए कोई भी कार्य शुरू नहीं किया. वहीं इस पुलिया पर बैरिकेड्स भी नहीं लगे हुए थे. अगर ऐसा होता तो यह दुर्घटना टल जाती. यह पुलिया गंगधार चोमेला मंदसौर मुख्य मार्ग को जोड़ती है.

यह भी पढ़ें. झालावाड़ः कई गांवों में बारिश के साथ ओले, बेमौसम बारिश से फसल खराबे का डर

विडम्बना यह है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को जोड़ने वाली पुलिया की मरम्मत के लिए दोनों राज्यों की सरकारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसके चलते यह जनहानि हुई है. पिछले साल बाढ़ आने के दौरान यह पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी, तब से आज तक किसी ने इसकी सुधि नहीं ली.

Last Updated : Mar 26, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.