ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कार-ट्रक टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन घायल

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. हादसे में एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 8:12 PM IST

बीड : महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार को पूर्वाह्न एक एसयूवी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित सात लोगों की जान चली गयी और अन्य तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पटोदा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक ए. पठान ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी हैं. उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुई, जब एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वाहन पटोदा तहसील के मंजूरसुबा मार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया.

अधिकारी ने कहा, 'हादसे में सात लेागों की जान चली गई और अन्य तीन घायल हुए हैं.'

सड़क हादसा.

उन्होंने बताया कि सभी मृतक बीड के वैदकिनी गांव के रहने वाले थे. हादसे के समय एसयूवी में चालक सहित करीब 12 लोग सवार थे.

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को बीड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान वैजनाथ ज्ञानोबा तंदले, बालू पंडरीनाथ मुंडे और केसरबाई बंसी मुंडे के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.

बीड : महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार को पूर्वाह्न एक एसयूवी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित सात लोगों की जान चली गयी और अन्य तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पटोदा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक ए. पठान ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी हैं. उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 10 बजे हुई, जब एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वाहन पटोदा तहसील के मंजूरसुबा मार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया.

अधिकारी ने कहा, 'हादसे में सात लेागों की जान चली गई और अन्य तीन घायल हुए हैं.'

सड़क हादसा.

उन्होंने बताया कि सभी मृतक बीड के वैदकिनी गांव के रहने वाले थे. हादसे के समय एसयूवी में चालक सहित करीब 12 लोग सवार थे.

उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को बीड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान वैजनाथ ज्ञानोबा तंदले, बालू पंडरीनाथ मुंडे और केसरबाई बंसी मुंडे के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है.

Intro:बोलेरो-ट्रक अपघातात सात ठार; दारू सोडवायला निघाले होते

पाटोदा: बोलेरो आणि ट्रक च्या अपघातात ७ जण ठार झाल्याची घटना वैद्यकिन्ही ता. पाटोदा येथे घडली आहे. हा अपघात सोमवारी सकाळी घडला. मयत हे सर्व पाटोदा तालुक्यातील निवडुंगवाडी येथील रहिवाशी असल्याची प्राथमिक माहिती आहे.
बोलेरो गाडीने पाठीमागून जोरदार धडक दिल्याने हा अपघात झाला असुन मयतांमध्ये दोन महिलांसह एका बालकाचा समावेश आहे. प्राथमिक माहितीनुसार सात जण ठार आहेत.

वेगातील बोलेरो ट्रकवर आदळली-

बोलेरोतील लोक नातेवाईकांची दारु सोडविण्यासाठी जात होते अशी माहिती आहे. मयतांमध्ये वैजनाथ ज्ञानोबा तांदळे, बाळू पंढरीनाथ मंडे, केसरबाई बन्सी मुंडे व अन्य चौघे ( सर्व रा.निवडुंगवाडी ता.जि बीड) यांचा समावेश आहे.Body:बConclusion:ब
Last Updated : Nov 11, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.