ETV Bharat / bharat

उपचुनाव : यूपी की इस सीट पर नतीजा जो भी हों, जीत 'त्रिपाठी' की होगी - किसी एक त्रिपाठी के भाग्य का होगा फैसला

उत्तरप्रदेश में सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. अगर बात देवरिया सदर विधानसभा सीट की करें तो यहां पर सभी राजनीतिक दलों ने 'त्रिपाठी' उपनाम वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात होगी कि किस दल के 'त्रिपाठी को जीत मिलती है और किसकी किस्मत चमकती है.

deoria sadar assembly
देवरिया सदर विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 10:21 AM IST

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की सीत विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. खास बात यह है कि एक सीट देवरिया में चुनाव काफी दिलचस्प और रोचक हो गया है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से ब्राह्मणों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए राजनीतिक दलों ने देवरिया सदर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वर्ग के 'त्रिपाठी' उपनाम वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला है. सभी पार्टियों ने इस सीट पर 'त्रिपाठी' उम्मीदवार उतारकर चुनावी लड़ाई को काफी दिलचस्प बना दिया है. अब देखने वाली बात होगी चारों प्रमुख राजनीतिक दलों का कौन सा 'त्रिपाठी' चुनाव मैदान में विजयी होता है.

देवरिया विधानसभा सीट पर रोचक हुआ मुकाबला

राजनीतिक संदेश देने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में जिस प्रकार से सियासी मुद्दा ब्राह्मणों को लेकर बना हुआ है, उसको देखते हुए इस समुदाय को राजनीतिक संदेश देने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों ने देवरिया सदर सीट पर 'त्रिपाठी' उम्मीदवार उतारा है. सभी दलों में यह होड़ रही कि इस सीट पर 'त्रिपाठी' उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए और आखिरकार चारों प्रमुख राजनीतिक दलों ने ब्राह्मण समाज के 'त्रिपाठी' उपनाम वाले उम्मीदवारों को ही तवज्जो दी.

'त्रिपाठी बनाम त्रिपाठी' की लड़ाई दिलचस्प
पूर्वांचल के देवरिया जिले की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे जन्मेजय सिंह की मौत के बाद उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां पर पूरी चुनावी लड़ाई ब्राह्मण बनाम ब्राह्मण हो गई है.

पढ़ें:कई जनहितैषी माननीय बाहुबली भी हैं उम्मीदवार, देखें खास रिपोर्ट

सबसे पहले बसपा ने घोषित किया था 'त्रिपाठी' उम्मीदवार
देवरिया सदर सीट पर सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान किया था. बसपा ने इस सीट पर अभय नाथ त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा था. उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया और इसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारकर ब्राह्मण वर्ग को पार्टी के पक्ष में लामबंद करने का कार्ड खेला. जब बसपा, कांग्रेस और सपा तीनों दलों ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे तो बीजेपी नेतृत्व को लगा कि कहीं चुनावी लड़ाई में पार्टी को नुकसान न उठाना पड़ जाए तो भाजपा को भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारना पड़ा.

चुनाव मैदान में 'त्रिपाठी बनाम त्रिपाठी' लड़ाई
बीजेपी ने एक डिग्री कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतार कर उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. अब पूरी चुनावी लड़ाई 'त्रिपाठी बनाम त्रिपाठी' के बीच रोचक जंग में नजर आएगी.

deoria sadar assembly
भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी

किसी एक त्रिपाठी के भाग्य का होगा फैसला
पूर्वांचल के देवरिया जिले की सदर सीट पर सवा तीन लाख मतदाता हैं. जातीय समीकरणों की बात करें तो यहां पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, दलित और यादव मतदाताओं की बहुलता है. इसके अलावा अति पिछड़ी जातियों के वोट भी यहां पर काफी संख्या में हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि सवा तीन लाख मतदाता में ज्यादा लोग किस 'त्रिपाठी' के पक्ष में अपने मतदान का प्रयोग करते हैं और किसकी किस्मत चमकती है.

भाजपा ने की सामाजिक समीकरण सुधारने की कवायद
भाजपा की तरफ से देवरिया सदर सीट पर उम्मीदवार घोषित करने से पहले जिन छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे, उनमें एक भी सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार नहीं उतारा गया था. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे. इसके बाद जब तीनों राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे तो बीजेपी के सामने भी सामाजिक और जाति समीकरण सुधारने को लेकर एक बड़ी चुनौती थी. इन्हीं तमाम चीजों पर समीकरण दुरुस्त करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने का फैसला किया.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : विशेष दर्जे की बहाली के लिए बना राजनीतिक गठबंधन

देवरिया की जनता बताएगी कौन ब्राह्मण हितैषी पार्टी
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पिछले कुछ महीनों से ब्राह्मण को लेकर वर्तमान प्रदेश सरकार पर उपेक्षा और उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब सभी दलों ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे तो बीजेपी ने भी ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित कर दिया. अब देवरिया सदर की जनता अपने मतदान के माध्यम से यह बताएगी कि कौन सी पार्टी ब्राह्मण हितैषी है और कौन से 'त्रिपाठी' को देवरिया की जनता विधानसभा तक पहुंचाती है.

deoria sadar assembly
उत्तरप्रदेश विधानसभा.

कौन हैं बसपा के 'त्रिपाठी'
बहुजन समाज पार्टी ने यहां से अभय नाथ त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. अभय नाथ त्रिपाठी 2017 के विधानसभा चुनाव के समय लेखपाल की सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. चुनाव मैदान में वे इस सीट पर बसपा के टिकट पर उतरे थे, लेकिन जीत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जन्मेजय सिंह की हुई थी.

भाजपा के 'त्रिपाठी' हैं पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर
भारतीय जनता पार्टी ने जिन डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है, वह देवरिया जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और वर्तमान समय में वह देवरिया के संत विनोबा पीजी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से काफी पहले से जुड़े हुए हैं.

ये हैं कांग्रेस के त्रिपाठी
कांग्रेस पार्टी ने मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को देवरिया सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुकुंद भास्कर मणि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर चुके हैं और वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं. देवरिया कांग्रेस में भी वह कई पदों पर रहे हैं. अब उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें:उप-राज्यपाल बोले- भ्रष्टाचार मुक्त शासन और विकास मेरा लक्ष्य

सपा के 'त्रिपाठी' हैं पूर्व मंत्री
समाजवादी पार्टी देवरिया सदर सीट से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. वे पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पांच बार से लगातार विधायक रहे हैं, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में वह कसया विधानसभा से चुनाव लड़े और बीजेपी के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने उन्हें चुनाव हरा दिया था. इस बार समाजवादी पार्टी ने उन्हें देवरिया सदर से उम्मीदवार घोषित किया है.

deoria sadar assembly
सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी

हम अपनी सरकार की उपलब्धियों से जीतेंगे चुनाव: भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव कहते हैं कि अपनी रीति नीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी है. हम अपनी उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जाते हैं. देवरिया सदर सीट के उपचुनाव में विपक्षी दलों ने जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, वह बाहरी हैं और विपक्षी पार्टियों ने केवल सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्टी के डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. वह जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और एक डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक हैं.

भाजपा के साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी
नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि, बीजेपी के संगठन में डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी विभिन्न पदों पर भी रहे हैं. ऐसे साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी ने खड़ा किया है. हम अपनी केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर चुनाव जीतेंगे. भाजपा सरकार ने गरीब, किसान सभी वर्ग के कल्याण के लिए खूब काम किया है.

पढ़ें:बंगाल के राज्यपाल ने सुरक्षा सलाहकारों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए

ब्राह्मण विरोधी है भाजपा, कांग्रेस ने दिए हैं पांच सीएम
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी कहते हैं कि, देवरिया सीट पर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हुआ है. लगातार ब्राह्मणों की हत्या हुई है. सरकार का जो रवैया था, सिर्फ आरोपियों को बचाने का था. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के बीजेपी सरकार के दौरान 700 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई है.

'नियत साफ करने की जरूरत'
अंशु अवस्थी ने कहा कि, तमाम जिलों में ब्राह्मणों के साथ बड़ी घटनाएं हुई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का चरित्र निकल कर आ चुका है कि वह ब्राह्मण विरोधी है. दूसरा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार में भी देखा गया है कि ब्राह्मण किस तरीके से उपेक्षित रहा है. सिर्फ ब्राह्मणों को प्रत्याशी बना देने से काम नहीं चलेगा. आज भाजपा, सपा और बसपा भ्रम फैलाने के लिए यह सब कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी है, जिसने उत्तर प्रदेश में पांच-पांच ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिए हैं. पार्टियों को ब्राह्मणों के प्रति अपनी नियत साफ करने की जरूरत है. सिर्फ प्रत्याशी बना देने से कुछ काम नहीं होने वाला है.

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की सीत विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. खास बात यह है कि एक सीट देवरिया में चुनाव काफी दिलचस्प और रोचक हो गया है. उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से ब्राह्मणों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए राजनीतिक दलों ने देवरिया सदर विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वर्ग के 'त्रिपाठी' उपनाम वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला है. सभी पार्टियों ने इस सीट पर 'त्रिपाठी' उम्मीदवार उतारकर चुनावी लड़ाई को काफी दिलचस्प बना दिया है. अब देखने वाली बात होगी चारों प्रमुख राजनीतिक दलों का कौन सा 'त्रिपाठी' चुनाव मैदान में विजयी होता है.

देवरिया विधानसभा सीट पर रोचक हुआ मुकाबला

राजनीतिक संदेश देने की कोशिश
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में जिस प्रकार से सियासी मुद्दा ब्राह्मणों को लेकर बना हुआ है, उसको देखते हुए इस समुदाय को राजनीतिक संदेश देने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों ने देवरिया सदर सीट पर 'त्रिपाठी' उम्मीदवार उतारा है. सभी दलों में यह होड़ रही कि इस सीट पर 'त्रिपाठी' उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए और आखिरकार चारों प्रमुख राजनीतिक दलों ने ब्राह्मण समाज के 'त्रिपाठी' उपनाम वाले उम्मीदवारों को ही तवज्जो दी.

'त्रिपाठी बनाम त्रिपाठी' की लड़ाई दिलचस्प
पूर्वांचल के देवरिया जिले की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे जन्मेजय सिंह की मौत के बाद उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां पर पूरी चुनावी लड़ाई ब्राह्मण बनाम ब्राह्मण हो गई है.

पढ़ें:कई जनहितैषी माननीय बाहुबली भी हैं उम्मीदवार, देखें खास रिपोर्ट

सबसे पहले बसपा ने घोषित किया था 'त्रिपाठी' उम्मीदवार
देवरिया सदर सीट पर सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान किया था. बसपा ने इस सीट पर अभय नाथ त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा था. उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया और इसके बाद समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारकर ब्राह्मण वर्ग को पार्टी के पक्ष में लामबंद करने का कार्ड खेला. जब बसपा, कांग्रेस और सपा तीनों दलों ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे तो बीजेपी नेतृत्व को लगा कि कहीं चुनावी लड़ाई में पार्टी को नुकसान न उठाना पड़ जाए तो भाजपा को भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारना पड़ा.

चुनाव मैदान में 'त्रिपाठी बनाम त्रिपाठी' लड़ाई
बीजेपी ने एक डिग्री कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतार कर उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. अब पूरी चुनावी लड़ाई 'त्रिपाठी बनाम त्रिपाठी' के बीच रोचक जंग में नजर आएगी.

deoria sadar assembly
भाजपा प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी

किसी एक त्रिपाठी के भाग्य का होगा फैसला
पूर्वांचल के देवरिया जिले की सदर सीट पर सवा तीन लाख मतदाता हैं. जातीय समीकरणों की बात करें तो यहां पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, दलित और यादव मतदाताओं की बहुलता है. इसके अलावा अति पिछड़ी जातियों के वोट भी यहां पर काफी संख्या में हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि सवा तीन लाख मतदाता में ज्यादा लोग किस 'त्रिपाठी' के पक्ष में अपने मतदान का प्रयोग करते हैं और किसकी किस्मत चमकती है.

भाजपा ने की सामाजिक समीकरण सुधारने की कवायद
भाजपा की तरफ से देवरिया सदर सीट पर उम्मीदवार घोषित करने से पहले जिन छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे, उनमें एक भी सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार नहीं उतारा गया था. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे. इसके बाद जब तीनों राजनीतिक दलों द्वारा ब्राह्मण उम्मीदवार घोषित कर दिए गए थे तो बीजेपी के सामने भी सामाजिक और जाति समीकरण सुधारने को लेकर एक बड़ी चुनौती थी. इन्हीं तमाम चीजों पर समीकरण दुरुस्त करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार इस सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने का फैसला किया.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : विशेष दर्जे की बहाली के लिए बना राजनीतिक गठबंधन

देवरिया की जनता बताएगी कौन ब्राह्मण हितैषी पार्टी
उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पिछले कुछ महीनों से ब्राह्मण को लेकर वर्तमान प्रदेश सरकार पर उपेक्षा और उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब सभी दलों ने ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे तो बीजेपी ने भी ब्राह्मण प्रत्याशी घोषित कर दिया. अब देवरिया सदर की जनता अपने मतदान के माध्यम से यह बताएगी कि कौन सी पार्टी ब्राह्मण हितैषी है और कौन से 'त्रिपाठी' को देवरिया की जनता विधानसभा तक पहुंचाती है.

deoria sadar assembly
उत्तरप्रदेश विधानसभा.

कौन हैं बसपा के 'त्रिपाठी'
बहुजन समाज पार्टी ने यहां से अभय नाथ त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. अभय नाथ त्रिपाठी 2017 के विधानसभा चुनाव के समय लेखपाल की सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. चुनाव मैदान में वे इस सीट पर बसपा के टिकट पर उतरे थे, लेकिन जीत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जन्मेजय सिंह की हुई थी.

भाजपा के 'त्रिपाठी' हैं पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर
भारतीय जनता पार्टी ने जिन डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है, वह देवरिया जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और वर्तमान समय में वह देवरिया के संत विनोबा पीजी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से काफी पहले से जुड़े हुए हैं.

ये हैं कांग्रेस के त्रिपाठी
कांग्रेस पार्टी ने मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी को देवरिया सदर सीट से उम्मीदवार बनाया है. मुकुंद भास्कर मणि पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा कर चुके हैं और वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भी रहे हैं. देवरिया कांग्रेस में भी वह कई पदों पर रहे हैं. अब उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें:उप-राज्यपाल बोले- भ्रष्टाचार मुक्त शासन और विकास मेरा लक्ष्य

सपा के 'त्रिपाठी' हैं पूर्व मंत्री
समाजवादी पार्टी देवरिया सदर सीट से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. वे पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और पांच बार से लगातार विधायक रहे हैं, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में वह कसया विधानसभा से चुनाव लड़े और बीजेपी के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने उन्हें चुनाव हरा दिया था. इस बार समाजवादी पार्टी ने उन्हें देवरिया सदर से उम्मीदवार घोषित किया है.

deoria sadar assembly
सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी

हम अपनी सरकार की उपलब्धियों से जीतेंगे चुनाव: भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव कहते हैं कि अपनी रीति नीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी है. हम अपनी उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जाते हैं. देवरिया सदर सीट के उपचुनाव में विपक्षी दलों ने जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है, वह बाहरी हैं और विपक्षी पार्टियों ने केवल सामाजिक समीकरणों को साधने के लिए ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्टी के डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा है. वह जिला पंचायत सदस्य रहे हैं और एक डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक हैं.

भाजपा के साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी
नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि, बीजेपी के संगठन में डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी विभिन्न पदों पर भी रहे हैं. ऐसे साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी ने खड़ा किया है. हम अपनी केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर चुनाव जीतेंगे. भाजपा सरकार ने गरीब, किसान सभी वर्ग के कल्याण के लिए खूब काम किया है.

पढ़ें:बंगाल के राज्यपाल ने सुरक्षा सलाहकारों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए

ब्राह्मण विरोधी है भाजपा, कांग्रेस ने दिए हैं पांच सीएम
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी कहते हैं कि, देवरिया सीट पर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हुआ है. लगातार ब्राह्मणों की हत्या हुई है. सरकार का जो रवैया था, सिर्फ आरोपियों को बचाने का था. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के बीजेपी सरकार के दौरान 700 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई है.

'नियत साफ करने की जरूरत'
अंशु अवस्थी ने कहा कि, तमाम जिलों में ब्राह्मणों के साथ बड़ी घटनाएं हुई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का चरित्र निकल कर आ चुका है कि वह ब्राह्मण विरोधी है. दूसरा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार में भी देखा गया है कि ब्राह्मण किस तरीके से उपेक्षित रहा है. सिर्फ ब्राह्मणों को प्रत्याशी बना देने से काम नहीं चलेगा. आज भाजपा, सपा और बसपा भ्रम फैलाने के लिए यह सब कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी है, जिसने उत्तर प्रदेश में पांच-पांच ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिए हैं. पार्टियों को ब्राह्मणों के प्रति अपनी नियत साफ करने की जरूरत है. सिर्फ प्रत्याशी बना देने से कुछ काम नहीं होने वाला है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.