जयपुर : केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद देशभर में भारी आक्रोश देखा गया. हत्यारों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान भी चला और देशभर के मीडिया में भी यह मुद्दा छाया रहा. अब ऐसा ही मामला राजस्थान के सरदारशहर तहसील से सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी के वार से एक ऊंटनी के पैर काट दिए. ऊंटनी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है.
दरअसल, राजस्थान सरदारशहर तहसील के गांव साजनसर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट के साथ क्रूरता की गई. घटनाा की सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ऊंटनी को उपचार के लिए भेज दिया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. यह मामला सोशल मीडिया पर छाया रहा और लोगों ने आक्रोश व्यक्त करने के साथ आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस पूरे प्रकरण में पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ ऊंटनी के पैर काटने का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मेहरासर चचेरा निवासी ओमसिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया है कि साजनसर गांव की गोचर भूमि पर कुछ पशु चर रहे थे. इस दौरान एक ऊंटनी दौड़ती हुई मैदान में आई. उसके पीछे से 2 बाइक पर सवार होकर साजनसर निवासी पन्नाराम मेघवाल, गोपीराम और लिछुराम मेघवाल आए.
ऊंटनी जैसे ही थोड़ा विश्राम की मुद्रा में आई, उन्होंने उसके आगे के पैरों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले की वजह से ऊंटनी घायल हो गई. ओमसिंह ने ऊंटनी को बचाने का प्रयास किया तो बदमाश उसको भी मारने पर उतारू हो गए.
यह भी पढ़ें :केरल: विस्फोटक से भरा अनानास खाने से हाथी की मौत, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर ऊंटनी का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवाया. हालांकि खून ज्यादा बह जाने के कारण ऊंटनी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई और इसी के साथ थी साजनसर गांव में भी मानवता मर गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.