राजनंदगांव : छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के शिविर में एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सीएएफ की 21वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल अब्दुल शाहिद खान ने सोमवार की रात खुद को गोली मार ली. शाहिद खान ने नक्सल प्रभावित गतापर पोलिस थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में सीएएफ के शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी.
बंदूक की आवाज सुनने पर शाहिद खान के सहकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां वह खून से लथपथ पड़े हुए थे. अधिकारी ने कहा कि खान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि शाहिद खान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले थे. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. मामले की जांच जारी है.