ETV Bharat / bharat

यूपी : एएमयू छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन, इंटरनेट सेवाएं बंद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना कोतवाली में पुलिस और आरएएफ पर पथराव किया गया. यह पथराव सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान हुआ. हिंसा बढ़ती देख जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. वहीं एएमयू छात्रों ने भी इस घटना को लेकर प्रदर्शन जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:48 AM IST

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एएमयू के छात्रों ने अनूपशहर चुंगी रोड पर जाम लगा दिया है. ऊपरकोट इलाके में हुए बवाल के विरोध में छात्रों ने चुंगी चौराहे पर जाम लगाया है. वहीं मौके पर पुलिस व एएमयू के प्रॉक्टर की टीम छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

इंटरनेट सेवा बंद
इंटरनेट सेवा बंद

इससे पहले अलीगढ़ जिले के थाना कोतवाली में पुलिस और आरएएफ पर पथराव किया गया. यह पथराव सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान हुआ. जिले में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यहां इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

इंटरनेट सेवा बंद
इंटरनेट सेवा बंद
एएमयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ भी मच गई. पुलिस ने बवालियों को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में तारिक नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल का वीडियो

फिलहाल शहर में इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं.

डीएम चंद्रभूषण सिंह

इस मामले में अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और जामा मस्जिद के पास एक ट्रांसफार्मर को आग लगाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया इसलिए पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस का सहारा लेना पड़ा.

पढ़ें- सीएए विरोध : दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

सिंह ने आगे कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की कुछ महिला छात्र इसके पीछे हैं, हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. हम दंगाइयों से होने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे. फिलहाल हालात काबू में हैं.

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. एएमयू के छात्रों ने अनूपशहर चुंगी रोड पर जाम लगा दिया है. ऊपरकोट इलाके में हुए बवाल के विरोध में छात्रों ने चुंगी चौराहे पर जाम लगाया है. वहीं मौके पर पुलिस व एएमयू के प्रॉक्टर की टीम छात्रों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं.

इंटरनेट सेवा बंद
इंटरनेट सेवा बंद

इससे पहले अलीगढ़ जिले के थाना कोतवाली में पुलिस और आरएएफ पर पथराव किया गया. यह पथराव सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को समझाने के दौरान हुआ. जिले में बढ़ते हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यहां इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

इंटरनेट सेवा बंद
इंटरनेट सेवा बंद
एएमयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ भी मच गई. पुलिस ने बवालियों को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस घटना में तारिक नामक युवक गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल का वीडियो

फिलहाल शहर में इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं.

डीएम चंद्रभूषण सिंह

इस मामले में अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और जामा मस्जिद के पास एक ट्रांसफार्मर को आग लगाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों पर पथराव किया इसलिए पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस का सहारा लेना पड़ा.

पढ़ें- सीएए विरोध : दिल्ली के मौजपुर में पत्थरबाजी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

सिंह ने आगे कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की कुछ महिला छात्र इसके पीछे हैं, हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. हम दंगाइयों से होने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे. फिलहाल हालात काबू में हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.