ETV Bharat / bharat

वन अधिकारी से मारपीट मामला: जावड़ेकर बोले- नहीं बख्शा जाएगा आरोपियों को - वन अधिकारी पर हमला

तेलंगाना में वन अधिकारी की पिटाई को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निंदनीय घटना बताया और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. तो वहीं पीड़िता वन अधिकारी ने भी इसे वर्दी पर हमला बताया. पढ़ें क्या है पूरा मामला......

वन अधिकारी अनीता (सौ. एएनआई ट्विटर)
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 3:30 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में वन विभाग के एक महिला अधिकारी अनीता की पिटाई का एक मामला सामने आया है. जिसे लेकर वन अधिकारी सी अनीता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान सामने आया है.

telangana etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

दरअसल, शनिवार को महिला अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गईं. फिलहाल, घायल महिला अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोप टीआरएस के कार्यकर्ताओं पर है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टीआरएस के एक विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया है.

telangana etvbharat
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (सौ. एएनआई ट्विटर)

वन अधिकारी सी अनीता ने कहा कि हम सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. हम लोक सेवक हैं. पार्टी के विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि ये हमला हम पर नहीं, बल्कि वर्दी पर था.

telangana etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

टीएसएस विधायक के भाई की अगुवाई में भीड़ द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने पर वन अधिकारी सी अनीता: हम लोक सेवक हैं, हम अपना कर्तव्य निभा रहे थे। पार्टी को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यह हमला मुझ पर हमला नहीं था, यह वर्दी पर हमला है.

पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान पर दिया विवादित बयान, कहा - ओवैसी को होनी चाहिए जेल

वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ वन अधिकारियों पर लाठी डंडों से अचानक हमले कर देती है. इसी दौरान एक महिला अधिकारी पर कई लोग बेरहमी से लाठी मारने लगते हैं और महिला अधिकारी ट्रैक्टर पर गिर जाती हैं.

इस मामले में जिला परिषद के उपाध्यक्ष के. कृष्णा राव और उनके समर्थकों पर हत्या का प्रयास, वाहन को क्षति पहुंचाने और सरकारी अधिकारी को ड्यूटी करने से रोकने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

देखें वीडियो.

यह घटना कागजनगर प्रखंड के गांव सरसाला में उस वक्त हुई, जब राज्य सरकार के पौधरोपण कार्यक्रम 'हरिताहरम' की तैयारियों के लिए वन विभाग की एक टीम वहां पहुंची. टीम का नेतृत्व करने के लिए फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (एफआरओ) सी. अनीता जब ट्रैक्टर से वहां पहुंचीं तो टीआरएस नेता, उनके समर्थक और कुछ किसानों ने अनीता पर लाठियों की बौछार शुरू कर दी.

वन अधिकारी मैदान को समतल करवाने के लिए एक ट्रैक्टर के साथ गांव में पहुंचीं तो कृष्णा राव और उनके समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. नहीं मानने पर उनके साथ राव की बहस हो गई.

अनीता ने जब यह बताने की कोशिश की कि वे लोग सरकारी आदेश का पालन कर रहे हैं, उन्हें काम करने से न रोका जाए, तब उन पर लाठियों से हमला कर दिया गया. इससे पहले कि दूसरे अधिकारी और पुलिस बीच बचाव कर पाते, वन अधिकारी अनीता को काफी चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हैदराबाद: तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में वन विभाग के एक महिला अधिकारी अनीता की पिटाई का एक मामला सामने आया है. जिसे लेकर वन अधिकारी सी अनीता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान सामने आया है.

telangana etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

दरअसल, शनिवार को महिला अधिकारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गईं. फिलहाल, घायल महिला अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोप टीआरएस के कार्यकर्ताओं पर है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टीआरएस के एक विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया है.

telangana etvbharat
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (सौ. एएनआई ट्विटर)

वन अधिकारी सी अनीता ने कहा कि हम सिर्फ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. हम लोक सेवक हैं. पार्टी के विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि ये हमला हम पर नहीं, बल्कि वर्दी पर था.

telangana etvbharat
ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

टीएसएस विधायक के भाई की अगुवाई में भीड़ द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने पर वन अधिकारी सी अनीता: हम लोक सेवक हैं, हम अपना कर्तव्य निभा रहे थे। पार्टी को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यह हमला मुझ पर हमला नहीं था, यह वर्दी पर हमला है.

पढ़ें: ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान पर दिया विवादित बयान, कहा - ओवैसी को होनी चाहिए जेल

वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ वन अधिकारियों पर लाठी डंडों से अचानक हमले कर देती है. इसी दौरान एक महिला अधिकारी पर कई लोग बेरहमी से लाठी मारने लगते हैं और महिला अधिकारी ट्रैक्टर पर गिर जाती हैं.

इस मामले में जिला परिषद के उपाध्यक्ष के. कृष्णा राव और उनके समर्थकों पर हत्या का प्रयास, वाहन को क्षति पहुंचाने और सरकारी अधिकारी को ड्यूटी करने से रोकने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

देखें वीडियो.

यह घटना कागजनगर प्रखंड के गांव सरसाला में उस वक्त हुई, जब राज्य सरकार के पौधरोपण कार्यक्रम 'हरिताहरम' की तैयारियों के लिए वन विभाग की एक टीम वहां पहुंची. टीम का नेतृत्व करने के लिए फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (एफआरओ) सी. अनीता जब ट्रैक्टर से वहां पहुंचीं तो टीआरएस नेता, उनके समर्थक और कुछ किसानों ने अनीता पर लाठियों की बौछार शुरू कर दी.

वन अधिकारी मैदान को समतल करवाने के लिए एक ट्रैक्टर के साथ गांव में पहुंचीं तो कृष्णा राव और उनके समर्थकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. नहीं मानने पर उनके साथ राव की बहस हो गई.

अनीता ने जब यह बताने की कोशिश की कि वे लोग सरकारी आदेश का पालन कर रहे हैं, उन्हें काम करने से न रोका जाए, तब उन पर लाठियों से हमला कर दिया गया. इससे पहले कि दूसरे अधिकारी और पुलिस बीच बचाव कर पाते, वन अधिकारी अनीता को काफी चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.