तिरुवनंतपुरम : केरल की पांच विधानसभा सीटों पर निर्धारित समय सांय छह बजे चुनाव संपन्न हो गया. अनुमान लगाया जा रहा था कि एर्नाकुलम विधानसभा में बारिश होने के कारण चुनाव आयोग समय बढ़ा देगा.
पांच विधानसभा सीटों में तिरुवनंतपुरम जिले की वट्टियोरकोवु सीट, पथानामथिट्टा जिले की कोनी सीट, कासरगोड जिले के एर्नाकुलम, मंजेश्वरम सीट और अलाप्पुझा की एरोर सीट पर मतदान हुआ.
एर्नाकुलम में सबसे कम 56.8 फीसदी मतदान, एरोर में सबसे अधिक 79.09 फीसदी मतदान हुआ. इसके अलावा मंजेश्वरम में 74.2 फीसदी, कोनी में 70.10 फीसदी, वट्टियोरकोवु में 62.11 फीसदी मतदान हुआ.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम मीणा ने कहा कि शाम छह बजे से पहले मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी गई.
पढ़ें : उपचुनाव: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान
कांग्रेस नेता और परवूर के विधायक वी डी साठसेन ने मतदान की अवधि बढ़ाने के लिए मांग की. उनका कहना है कि सोमवार की सुबह हुई बारिश के कारण कुछ मतदान क्षेत्रों में पानी भर गया है.