भोपालः प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बाढ़ जैसे हालत हैं. नर्मदा, धसान, बेतवा सहित दूसरी बड़ी नदियां उफान पर हैं. धार की मान नदी भी इस समय रौद्र रुप धारण किए हुए हैं. जिससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है. बल्कि ऐसे में बस चालक यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं.
मनावर-इंदौर मार्ग पर बने पुल पर बहाव तेज है, जिससे आवागमन ठप पड़ा हुआ है. हालांकि बस चालकों की मनमानी नहीं थम रही. पानी का बहाव थोड़ा कम होने बस चालक पुल पर से वाहन निकाल रहे हैं.
पढ़ेंः मध्यप्रदेश : भारी बारिश के बाद 9 लोग फंसे, 24 घंटे बाद भी रेस्क्यू शुरू नहीं
शासन प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. पुल के दोनों किनारों पर एहतियात के तौर पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेट्स भी नहीं लगाए गए. लिहाजा बस चालक यात्रियों की जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.