नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि मोदी सरकार का बजट क्रोनी केंद्रित है जिसका मतलब है कि विषम परिस्थितियों में चीनी आक्रामकता का सामना कर रहे जवानों को कोई समर्थन नहीं मिलेगा.
उन्होंने लिखा है कि भारत की रक्षा करने वालों के साथ धोखा हुआ है.
बता दें कि इसके पहले 31 जनवरी को कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इतना भी मत डरो, आज हिम्मत करके चीन की बात करो!