श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नजर को गोली मार दी. आज इलाज के अब्दुल हमीद की मौत हो गई. अब्दुल भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे. आतंकवादियों ने रविवार को अब्दुल हमीद के घर में घुसकर गोली मार दी थी. कश्मीर घाटी में आतंकियों ने तीसरी बार भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है.
वह मध्य कश्मीर के बडगाम के मोहिंदपुरा इलाके का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि नजर को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पढ़ें :- कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली
जानकारी के अनुसार ओमपोरा इलाके में आतंकियों ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल हमीद को गोली मारी थी. इसके तुरंत बाद आतंकी फरार हो गए थे. गोली लगने के बाद अब्दुल हमीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.