श्रीनगर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कश्मीर फ्रंटियर ने रविवार को बारामुला जिले में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में मारे गए सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को रविवार को श्रद्धांजलि दी.
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू कर दिया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया और तोपखाने, मोर्टार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया.
बीएसएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग को लेकर उप निरीक्षक राकेश डोभाल ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दुश्मन पर धावा बोल दिया और नौगाम सेक्टर में दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया.
हालांकि बहादुरी से लड़ते हुए, वह पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी के चपेट में आ गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बीएसएफ आर्टिलरी रेजिमेंट के राकेश डोभाल जनवरी 2004 में बीएसएफ में शामिल हुए थे और अगस्त 2013 से वर्तमान रैंक संभाल रहे थे. वह उत्तराखंड देहरादून जिले के निवासी थे.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएसएफ परिवार अपने बहादुर सदस्य को सलाम करता है और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
पढ़ें- दीपावली से पहले बुझ गए कई परिवारों के चिराग
कश्मीर फ्रंटियर पर पदस्थापित बीएसएफ इंस्पेक्टर जनरल डॉ राजेश मिश्रा ने कश्मीर फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह का नेतृत्व किया.
इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और कश्मीर फ्रंटियर के अन्य रैंक के बलों और नागरिक प्रशासन के गणमान्य लोगों ने भी दिवंगत बहादुर को श्रद्धांजलि दी.