जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है.
आपको बता दें कि यह घटना तड़के तीन बजे उस समय हुई जब 60 वर्षीय एक व्यक्ति एस एम पुरा सीमा चौकी पर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, पुंछ और नौशेरा सेक्टर में की गोलीबारी
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की 62वीं बटालियन ने बाड़ के किनारे व्यक्ति को मार गिराया क्योंकि समर्पण करने के लिए लगातार कहने के बावजूद वह आगे बढ़ रहा था. शव को एस एम पुरा सीमा चौकी पर रखा गया है और मामले की जांच की जा रही है.