मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अप्रैल को नौ विधान परिषद सीटें रिक्त हो गई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया था.
उन्होंने पत्र में लिखा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ में ढील दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. उन्हें मुख्यमंत्री पद बने रहने के लिए 27 मई तक सदन का सदस्य बनना आवश्यक है.
वहीं आज बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर कार्य करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.