ETV Bharat / bharat

अमित शाह के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस : वृंदा करात - सीपीएम

JNU परिसर में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी नेता दिल्ली पुलिस पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाने लगे हैं. सीपीएम की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
वृंदा करात
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:34 PM IST

नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वृंदा करात ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर करारा हमला करते हुए कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर काम कर रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले पर शुक्रवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में वामपंथी छात्र समूहों पर ही अंगुली उठाई थी और नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं, जिनमें छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष भी शामिल थीं. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा था, 'यह शुरुआती जांच है, पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद दी जाएगी.'

सीपीएम नेता वृंदा करात ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय और भाजपा-आरएसएस की आवाज बनकर कार्य कर रही है.'

जेएनयू हिंसा मामले में ईटीवी भारत से बात करतीं वृंदा करात.

करात ने कहा कि शुक्रवार की बेतुकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से जनसामान्य के बीच दिल्ली पुलिस की विश्वसनीयता पर भी गहरा आघात लगा, जिसमें उसने एबीवीपी और संघ परिवार से जुड़े लोगों में से किसी का नाम तक नहीं लिया.

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष को आरोपी बनाये जाने पर भी करात ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की और कहा, 'आईशी के ऊपर बर्बर तरीके से हमला किया गया, उसे सुरक्षा देने के बजाए, दिल्ली पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के उसे ही आरोपी बना दिया.'

पढ़ें : JNU हिंसा मामले में पुलिस ने 9 संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं, आईशी घोष भी शामिल

करात ने कहा कि जेएनयू छात्र भविष्य की अपनी कार्य योजना पर फैसला करेंगे.

बीजेपी पर हमला करते हुए वृंदा ने कहा कि जो कोई भी लोकतंत्र की बात करता है, उसे लोकतंत्र विरोधी कहा जाता है. उन्होंने कहा, 'यह सरकार (भाजपा) ब्रांडिंग में अच्छी है. इस सरकार के अनुसार जो लोकतंत्र के लिए बोलता है, वह लोकतंत्र विरोधी और शहरी नक्सल है.'

नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद वृंदा करात ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर करारा हमला करते हुए कहा कि वह गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर काम कर रही है.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू हिंसा मामले पर शुक्रवार को मीडिया कॉन्फ्रेंस में वामपंथी छात्र समूहों पर ही अंगुली उठाई थी और नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं, जिनमें छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष भी शामिल थीं. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा था, 'यह शुरुआती जांच है, पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद दी जाएगी.'

सीपीएम नेता वृंदा करात ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय और भाजपा-आरएसएस की आवाज बनकर कार्य कर रही है.'

जेएनयू हिंसा मामले में ईटीवी भारत से बात करतीं वृंदा करात.

करात ने कहा कि शुक्रवार की बेतुकी प्रेस कॉन्फ्रेंस से जनसामान्य के बीच दिल्ली पुलिस की विश्वसनीयता पर भी गहरा आघात लगा, जिसमें उसने एबीवीपी और संघ परिवार से जुड़े लोगों में से किसी का नाम तक नहीं लिया.

जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष को आरोपी बनाये जाने पर भी करात ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की और कहा, 'आईशी के ऊपर बर्बर तरीके से हमला किया गया, उसे सुरक्षा देने के बजाए, दिल्ली पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के उसे ही आरोपी बना दिया.'

पढ़ें : JNU हिंसा मामले में पुलिस ने 9 संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं, आईशी घोष भी शामिल

करात ने कहा कि जेएनयू छात्र भविष्य की अपनी कार्य योजना पर फैसला करेंगे.

बीजेपी पर हमला करते हुए वृंदा ने कहा कि जो कोई भी लोकतंत्र की बात करता है, उसे लोकतंत्र विरोधी कहा जाता है. उन्होंने कहा, 'यह सरकार (भाजपा) ब्रांडिंग में अच्छी है. इस सरकार के अनुसार जो लोकतंत्र के लिए बोलता है, वह लोकतंत्र विरोधी और शहरी नक्सल है.'

Intro:New Delhi: A day after Delhi police point finger at Left groups as the architecture of Sunday night JNU horror, former CPM MP and senior party leader Brinda Karat on Saturday accused Delhi police of working on the behest of Home Minister Amit Shah.


Body:Coming down heavily on Delhi police, Karat said that Delhi police is acting as a voice of Home Ministry and BJP-RSS.

"The credibility of Delhi police has taken a bog blow among ordinary citizens after their absurd press conference yesterday in which they did not name ABVP people and people related to sangh parivar," said Karat.

She also criticised Delhi police for naming JNUSU president Aishe Ghosh as an accused in the incident. "She was brutally attacked. Instead of giving her protection, Delhi police is accusing her and that is also without any evidence," said Karat.

She said that it's a ploy by BJP and RSS to get credibility "because they are isolated everywhere now."


Conclusion:The senior CPM leader said that students will decided their future course of action.

"In JNU, students and teachers where victimise...Delhi police is acting as a voice of BJP-RSS," said Karat adding "police here is no longer an impartial force."

Attacking BJP, Karat said that whoever speaks for democracy "are anti-democratic."

"This government (BJP) is good at branding...according to this government who speaks for democracy are anti-democratic, urban naxal," said Karat.

It may be mentionedhere that the fact finding team of Delhi police on Friday pointed fingers towards Left affiliated student bodies for instigating violence in JNU recently.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.