ETV Bharat / bharat

बृंदा करात का हमला - यह सरकार 'मेक इन इंडिया' नहीं, भारत को बेचने की कोशिश कर रही

सीपीएम नेता और पूर्व सांसद बृंदा करात ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है कि वह देश को बेचने का इरादा रखती है. दरअसल नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में कहा कि सरकार के पास एअर इंडिया के निजीकरण के अलावा कोई दूसरा विक्लप नहीं है. बृंदा करात ने ईटीवी भारत से बातचीत में कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया व्यक्त की.

brinda karat on privatisation of air india
बृंदा करात
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:56 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:59 PM IST

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में बताया कि सरकार के पास एयर इंडिया के निजीकरण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसपर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता और पूर्व सांसद बृंदा करात ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का इरादा भारत को बेचने का है.

करात ने ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, यह किस तरह का आर्थिक दृष्टिकोण है. यह सरकार 'मेक इन इंडिया' नहीं, भारत को बेचने की कोशिश कर रही है.

करात नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस बयान का जिक्र कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को एअर इंडिया के निजीकरण की जरूरत है वरना उसे बंद करना पड़ेगा.

बृंदा करात की ईटीवी भारत से बातचीत

बृंदा करात ने कहा कि यह राष्ट्रीय एयरलाइन है और सरकार ने एयरलाइन को बर्बाद कर दिया है, जो चिंता का विषय है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में स्वीकार किया था कि धीमी अर्थव्यवस्था के बीच, उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च विकास दर पर ले जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि भारतीय अर्थव्यवस्था छह साल में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो जून तिमाही में 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही थी.

सरकार द्वारा उठाए गए निजीकरण के कदम का जिक्र करते हुए करात ने कॉरपोरेट्स को राष्ट्रीय सम्पत्ति सौंपने के लिए भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की.

पढ़ें-महिलाओं पर होने वाली हिंसा चिंताजनकः वृंदा करात

करात ने कहा, वे (सरकार) हर चीज का निजीकरण कर रहे हैं. एक दिन वे कहेंगे कि हम देश की रक्षा नहीं कर सकते, इसलिए हम इसे निजी क्षेत्र को सौंप देंगे या फिर हम इसे बंद कर देंगे.'

सरकार का लक्ष्य है कि वह देश की अर्थव्यव्स्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक लेकर जाएगी. इसकी आलोचना करते हुए करात ने कहा, 'भुखमरी के मामले में 117 देशों के बीच भारत 102वें स्थान पर है. सरकार को सपने देखने के बजाय भूखों का पेट भरने के बारे में सोचना चाहिए.'

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में बताया कि सरकार के पास एयर इंडिया के निजीकरण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसपर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेता और पूर्व सांसद बृंदा करात ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का इरादा भारत को बेचने का है.

करात ने ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, यह किस तरह का आर्थिक दृष्टिकोण है. यह सरकार 'मेक इन इंडिया' नहीं, भारत को बेचने की कोशिश कर रही है.

करात नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उस बयान का जिक्र कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को एअर इंडिया के निजीकरण की जरूरत है वरना उसे बंद करना पड़ेगा.

बृंदा करात की ईटीवी भारत से बातचीत

बृंदा करात ने कहा कि यह राष्ट्रीय एयरलाइन है और सरकार ने एयरलाइन को बर्बाद कर दिया है, जो चिंता का विषय है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में स्वीकार किया था कि धीमी अर्थव्यवस्था के बीच, उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को उच्च विकास दर पर ले जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि भारतीय अर्थव्यवस्था छह साल में अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, जो जून तिमाही में 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही थी.

सरकार द्वारा उठाए गए निजीकरण के कदम का जिक्र करते हुए करात ने कॉरपोरेट्स को राष्ट्रीय सम्पत्ति सौंपने के लिए भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की.

पढ़ें-महिलाओं पर होने वाली हिंसा चिंताजनकः वृंदा करात

करात ने कहा, वे (सरकार) हर चीज का निजीकरण कर रहे हैं. एक दिन वे कहेंगे कि हम देश की रक्षा नहीं कर सकते, इसलिए हम इसे निजी क्षेत्र को सौंप देंगे या फिर हम इसे बंद कर देंगे.'

सरकार का लक्ष्य है कि वह देश की अर्थव्यव्स्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक लेकर जाएगी. इसकी आलोचना करते हुए करात ने कहा, 'भुखमरी के मामले में 117 देशों के बीच भारत 102वें स्थान पर है. सरकार को सपने देखने के बजाय भूखों का पेट भरने के बारे में सोचना चाहिए.'

Intro:New Delhi: A day after Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri told in the Parliament that Governmnet has no other option except to privatise Air India, CPM polit bureau member and former MP Brinda Karat said that the present government intends to "sell off India not make in India."


Body:"What kind of economic approach is this! This government is trying to sell off India but not make in India," said Karat in an exclusive interview to ETV Bharat.

Karat was referring to the Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri's statement in the Parliament where he has said that government needs to privatise Air India or else it will be shut down.

"This is a bankruptcy of the government...This is national airline and they (government) has melt the airline dry. It's really a serious concern," added Karat.

The statement given by Karat assumes significance as Finance Minister Nirmala Sitaraman on Wednesday has admitted in the Parliament that amid a slowing economy, her government is taking necessary actions to put the economy on a higher growth trajectory.


Conclusion:The Indian economy has slowed down to its lowest level in six years, growing at 5 percent in the June quarter.

However, referring to government's privatisation move, Karat vehemently criticised the incumbent BJP government for handing over national assets to the corporates.

"They are privatizing everything...one day they will say we can't run defence so we will hand it over to the private sector or else we will shut it down," said Karat.

She also criticised Centre's $5 trillion economy.

"They are dreaming of ridiculous things. Out of 117 countries Infia comes 102 in the world hunger index...the Governmnet need to feed it people rather than dreaming of ridiculous things," Karat stated.

end.
Last Updated : Nov 28, 2019, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.