रांची: मॉब लिंचिंग की घटना में घायल फागो कच्छप से मिलने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआईएम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात रिम्स पहुंचीं. बता दें, आज कर्रा थाना इलाके में मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी.
घायल फागो कच्छप का हालचाल जानने के बाद वृंदा करात ने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है, इसकी जिम्मेदार सिर्फ सरकार है.
वृंदा करात ने बताया कि जिस प्रकार से भीड़ कानून को अपने हाथ में ले रही है, इससे स्पष्ट होता है कि सरकार कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक लोगों पर कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि लोग निडर और निर्भीक होकर इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'बहुत हुआ खेल', अब करूंगी सिर्फ राजनीति: दुति चंद
पीड़ित से मिलने पहुंची वृंदा करात ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़ा किए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस की रिपोर्ट हर जगह बदलती नजर आ रही है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि पुलिस भी पूरे मामले पर लीपापोती करने का काम कर रही है. उन्होंने पीड़ित फागो कच्छप और उसके पत्नी से मिलकर मदद करने का भी आश्वासन दिया.