ETV Bharat / bharat

भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, पीएम मोदी और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Jun 25, 2019, 7:52 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 10:27 PM IST

नई दिल्ली पहुंचने पर माइक पोम्पियो

2019-06-25 22:21:52

भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, पीएम मोदी और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

mike pompeo in india
नई दिल्ली पहुंचे माइक पोम्पियो

2019-06-25 22:21:48

नगालैंड के राज्यपाल को मणिपुर का अतिरिक्त कार्यभार

राष्‍ट्रपति कोविंद ने नगालैंड के राज्‍यपाल पद्मनाभ बालकृष्‍ण आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा. राज्‍यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला की अनुपस्थिति में उनके पास मणिपुर का कार्यभार होगा.

2019-06-25 19:47:11

ओडिशा में ट्रेन हादसा, तीन रेलवे कर्मियों की मौत

train derailed in odisha
ओडिशा में ट्रेन हादसा, तीन रेलवे कर्मियों की मौत

2019-06-25 18:43:57

लोकसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 18:40:56

कांग्रेस के पूर्व मंत्री का जिक्र कर PM मोदी ने बोला हमला

modi in lok sabha
शाह बानो केस का जिक्र कर PM ने कांग्रेस पर हमला बोला

2019-06-25 18:18:13

भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं, बढ़ेंगी रोजगार की संभावनाएं : पीएम मोदी

modi in lok sabha
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • हमें इसलिए कोसा जा रहा है कि हमने फलाने को जेल में क्यों नहीं डाला. ये इमरजेंसी नहीं है कि किसी को भी जेल में डाल दिया जाए, ये लोकतंत्र है. ये काम न्यायपालिका है.
  • हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो वो इंजॉय करे. हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे.
  • ईज ऑफ लिविंग यानि सामान्य मानवी की जिंदगी में सुगमता, हरेक के लिए समान अवसर को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
  • मेक इन इंडिया का मजाक उड़कार कुछ लोगों को भले ही रात को अच्छी नींद आ जाए लेकिन इससे देश का भला तो नहीं हो पाएगा.
  • मेक इन इंडिया का आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारा सपना नया भारत बनाना है जिसके लिए मेक इन इंडिया जरूरी है.
  • मैं समझता हूं कि पंडित नेहरू ने जो सपना 1951 में देखा था, हम उसी दिशा में आगे बढ़ सकते हैं क्या.

2019-06-25 18:15:21

शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को दिया था मौका, नारी के गौरव को संप्रदाय से न जोड़ें : PM मोदी

modi in lok sabha
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

शाह बानो केस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने एक पूर्व मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इसका सत्यापन नहीं किया है, विपक्षी दलों के विरोध पर पीएम मोदी ने कहा कि वे यू-ट्यूब की लिंक भेज देंगे.

2019-06-25 17:55:11

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का : PM मोदी

undefined
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • बाबा साहब आंबेडकर ने पानी के क्षेत्र में अहम काम किए. उनका भी जिक्र होना चाहिए. खैर, इतनी ऊंचाई पर जाने के बाद दिखाई नहीं देता.
  • 70 साल से चली आ रही बीमारियों को दूर करने के लिए हमने सही दिशा पकड़ी और काफी कठिनाइयों के बाद भी उसी दिशा में चलते रहे.
  • हम उस मकसद पर चलते रहे और ये देश दूध का दूध पानी का पानी कर सकता है ये सबने देखा है.
  • मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि कठिनाईयों के बावजूद हमने सही दिशा को छोड़ा नहीं

2019-06-25 17:55:03

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और आजादी के 75 साल पूरे उत्साह के साथ मनाएं : PM मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:45

हम दूसरे की लकीर छोटी करने में भरोसा नहीं रखते : पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:36

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक बार भी जिक्र नहीं किया गया

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:30

संविधान से लोकतंत्र नहीं पैदा होता, ये हमारी आत्मा है : पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:14

आजादी के 75 साल पर देश के लिए जीने का भाव पैदा करें : पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:53:57

लोकतंत्र का महत्व समझाने के लिए अपातकाल के बारे में बताना पड़ता है

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:35:28

तपस्या करने के बाद फल मिलता है तो आध्यात्म की अनुभूति होती है : पीएम मोदी

modi in lok sabha
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है. 25 जून को देश की आत्मा को कुचल दिया गया था.
  • सिर्फ इसलिए कि, किसी की सत्ता चली न जाए.
  • देश की मीडिया को दबोच लिया गया था.
  • 25 जून न्यायपालिका के अनादर का दिन. पूरा देश जेलखाना बना दिया गया था.
  • आज 25 जून को हमें खुद को लोकतंत्र के प्रति फिर एक बार समर्पित करना होगा.
  • 25 जून के दाग कभी मिटने वाले नहीं, याद करना इसलिए जरूरी, कि फिर कभी ऐसा पैदा न हो.
  • अपातकाल के बाद देश ने लोकतंत्र के लिए मतदान किया था. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
  • हमने किसी को श्रेय नहीं दिया, ये कहने का हक उसी को है, जिसने सभी को स्वीकार किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि बार-बार ये न कहें कि हम श्रेय नहीं देते. सवा सौ करोड़ लोगों के जिक्र में सभी लोग आते हैं.
  • प्रणब दा को हमने बिना दल की परवाह किए भारत रत्न दिया.

2019-06-25 17:30:36

लोकसभा में कांग्रेस पर हमला, कहा- आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि, जमीन दिखनी बंद हो गई है

  • लालकिले से मैंने कहा है कि आजादी के बाद सभी सरकारों का देश को आगे ले जाने में योगदान रहा है.
  • मैं चुनौती देता हूं कि अटल जी, नरसिम्हा राव की सरकार की तारीफ की गई हो तो सदन के पटल पर रखा जाए.
  • 2004 से पहले देश में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं हम शब्द का प्रयोग कर रहा हूं.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरी कामना है कि आप और ऊंचे हों. उन्होंने कहा कि हमारा सपना ऊंचा होने का नहीं, जड़ों से जुड़ने का है.
  • आप जड़ों से उखड़ गए, जमीन पर की चीज आपको तुच्छ दिखाई देने लगा
  • आपका और भी ऊंचा होना मेरे लिए संतोष और आनंद की बात है

2019-06-25 17:23:20

PM मोदी ने ओडिशा के सांसद प्रताप सारंगी और महाराष्ट्र की हिना गावित की प्रशंसा

  • PM Narendra Modi in Lok Sabha: I never think about polls in terms of victory and defeat. The opportunity to serve 130 crore Indians and work to make a positive difference in the lives of our citizens is special to me. pic.twitter.com/4UVwOvEvE7

    — ANI (@ANI) June 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सशक्त, समृद्ध, समावेशी राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए मिलजुल कर आगे बढ़ने का अवसर भारत को खोना नहीं चाहिए.
  • 70 साल की बीमारियों को पांच साल में ठीक करना कठिन होता है.
  • क्या देश का सामान्य आदमी इसी आजादी के लिए निकला था? वो जिसका हकदार है, उसे मिलना चाहिए या नहीं.
  • हमने देश आजाद होने के बाद जाने-अनजाने एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दिया, जिससे सामान्य मानव को अपने हक के लिएलड़ना पड़ता है.
  • जिस तरह प्रताप सारंगी और हिना गावित ने चर्चा की शुरुआत की, मुझे लगता है मैं कुछ नहीं भी बोलूं तो पर्याप्त है.
  • जनता ने 2014 में प्रयोग के तौर पर दिया मौका.
  • जनता ईश्वर का रूप, आपके काम को अनुमोदित करती है. एक व्यक्ति के रूप में इससे बड़ा कोई संतोष नहीं होता है.
  • ये आंकड़ों का खेल नहीं है. ये आस्था का खेल है, जहां समर्पण क्या होता है. जनता जनार्दन के लिए जीना-खपना होता है.
  • पांच साल की अखंड-एकनिष्ठ तपस्या का फल मिलता है, तो आध्यात्म की अनुभूति कराता है.

2019-06-25 17:12:07

राष्ट्रपति जी का भाषण, जनता की आकांक्षा की प्रतिध्वनि : PM मोदी

पीएम मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • जनता ने पल-पल को बारीकी से जांच परख कर हमें बिठाया है.
  • 2019 का जनादेश कसौटी पर कसने और तौलने के बाद मिला.
  • हम आने वाली चुनौती का सामना एकजुटता से कर सकते हैं.
  • राष्ट्रपति कोविंद ने देश की आकांक्षा का खाका खींचा.
  • देश ने एक मजबूत जनादेश दिया.
  • जागरूक मतदाता देख को प्यार करता है.
  • अभिनंदन के अधिकारी हैं देश के मतदाता.
  • अध्यक्ष जी ने बहुत बढ़िया ढंग से सदन का संचालन किया.
  • मन पर जो छाप होता है, वो निकलना मुश्किल होता है.

2019-06-25 17:11:28

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

amit shah in jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर राज्यपाल मलिक के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री शाह

2019-06-25 16:37:23

पांच सितारा होटल में रुकने के सवाल पर बोले CM कुमारस्वामी, मुझे बीजेपी या उनके दोस्तों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

kumarswamy on
कुमारस्वामी का बयान

2019-06-25 16:31:20

राज्यसभा के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गांधीनगर सीट से नामांकन भरा

s jaishankar files nomination for rajya sabha
राज्यसभा की सीट से नामांकन दाखिल करते एस जयशंकर

2019-06-25 16:30:05

कृष्णास्वामी नटराजन बने तटरक्षक बल के महानिदेशक

Krishnaswamy Natarajan
कृष्णास्वामी नटराजन (फाइल फोटो)

2019-06-25 09:33:33

बीजेपी संसदीय दल की बैठक रद्द

नई दिल्ली. राज्यसभा सासंद मदन लाल सैनी के निधन के चलते बीजेपी संसदीय दल की बैठक रद्द

2019-06-25 07:16:36

LIVE News-25-06-2019 गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत

ranchi
गढ़वा में भीषण सड़क हादसा.

रांची/नई दिल्ली. झारखंड के गढ़वा में एक यात्री बस के 100 फीट गहरे खाई में पलटने से 6 यात्रियों की मारे जाने की खबर है, जबकि इस सड़क हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं. 

बता दें कि गढ़वा-रंका मार्ग के अनराज घाटी में पॉपुलर नामक बस लगभग 100 फिट नीचे घाटी में गिर गयी. 

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार पॉपुलर नामक बस छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से डाल्टनगंज आ रही थी. तेज रफ्तार के कारण बस अनराज घाटी में अनियंत्रित हो गयी और लगभग 100 फिट नीचे गिर गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने अब तक दो लोगों की मरने की पुष्टि की है. दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें रांची भेजने की तैयारी की जा रही थी. इस घटना में 7 बच्चे भी घायल हुए हैं.
 

2019-06-25 22:21:52

भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, पीएम मोदी और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

mike pompeo in india
नई दिल्ली पहुंचे माइक पोम्पियो

2019-06-25 22:21:48

नगालैंड के राज्यपाल को मणिपुर का अतिरिक्त कार्यभार

राष्‍ट्रपति कोविंद ने नगालैंड के राज्‍यपाल पद्मनाभ बालकृष्‍ण आचार्य को मणिपुर का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा. राज्‍यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला की अनुपस्थिति में उनके पास मणिपुर का कार्यभार होगा.

2019-06-25 19:47:11

ओडिशा में ट्रेन हादसा, तीन रेलवे कर्मियों की मौत

train derailed in odisha
ओडिशा में ट्रेन हादसा, तीन रेलवे कर्मियों की मौत

2019-06-25 18:43:57

लोकसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 18:40:56

कांग्रेस के पूर्व मंत्री का जिक्र कर PM मोदी ने बोला हमला

modi in lok sabha
शाह बानो केस का जिक्र कर PM ने कांग्रेस पर हमला बोला

2019-06-25 18:18:13

भारत में पर्यटन की अपार संभावनाएं, बढ़ेंगी रोजगार की संभावनाएं : पीएम मोदी

modi in lok sabha
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • हमें इसलिए कोसा जा रहा है कि हमने फलाने को जेल में क्यों नहीं डाला. ये इमरजेंसी नहीं है कि किसी को भी जेल में डाल दिया जाए, ये लोकतंत्र है. ये काम न्यायपालिका है.
  • हम कानून से चलने वाले लोग हैं और किसी को जमानत मिलती है तो वो इंजॉय करे. हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे.
  • ईज ऑफ लिविंग यानि सामान्य मानवी की जिंदगी में सुगमता, हरेक के लिए समान अवसर को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
  • मेक इन इंडिया का मजाक उड़कार कुछ लोगों को भले ही रात को अच्छी नींद आ जाए लेकिन इससे देश का भला तो नहीं हो पाएगा.
  • मेक इन इंडिया का आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारा सपना नया भारत बनाना है जिसके लिए मेक इन इंडिया जरूरी है.
  • मैं समझता हूं कि पंडित नेहरू ने जो सपना 1951 में देखा था, हम उसी दिशा में आगे बढ़ सकते हैं क्या.

2019-06-25 18:15:21

शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को दिया था मौका, नारी के गौरव को संप्रदाय से न जोड़ें : PM मोदी

modi in lok sabha
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

शाह बानो केस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने एक पूर्व मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि मुसलमानों के उत्थान की जिम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इसका सत्यापन नहीं किया है, विपक्षी दलों के विरोध पर पीएम मोदी ने कहा कि वे यू-ट्यूब की लिंक भेज देंगे.

2019-06-25 17:55:11

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का : PM मोदी

undefined
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • बाबा साहब आंबेडकर ने पानी के क्षेत्र में अहम काम किए. उनका भी जिक्र होना चाहिए. खैर, इतनी ऊंचाई पर जाने के बाद दिखाई नहीं देता.
  • 70 साल से चली आ रही बीमारियों को दूर करने के लिए हमने सही दिशा पकड़ी और काफी कठिनाइयों के बाद भी उसी दिशा में चलते रहे.
  • हम उस मकसद पर चलते रहे और ये देश दूध का दूध पानी का पानी कर सकता है ये सबने देखा है.
  • मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि कठिनाईयों के बावजूद हमने सही दिशा को छोड़ा नहीं

2019-06-25 17:55:03

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और आजादी के 75 साल पूरे उत्साह के साथ मनाएं : PM मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:45

हम दूसरे की लकीर छोटी करने में भरोसा नहीं रखते : पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:36

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- पूर्व प्रधानमंत्रियों का एक बार भी जिक्र नहीं किया गया

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:30

संविधान से लोकतंत्र नहीं पैदा होता, ये हमारी आत्मा है : पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:54:14

आजादी के 75 साल पर देश के लिए जीने का भाव पैदा करें : पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:53:57

लोकतंत्र का महत्व समझाने के लिए अपातकाल के बारे में बताना पड़ता है

लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश

2019-06-25 17:35:28

तपस्या करने के बाद फल मिलता है तो आध्यात्म की अनुभूति होती है : पीएम मोदी

modi in lok sabha
लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन का अंश
  • भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है. 25 जून को देश की आत्मा को कुचल दिया गया था.
  • सिर्फ इसलिए कि, किसी की सत्ता चली न जाए.
  • देश की मीडिया को दबोच लिया गया था.
  • 25 जून न्यायपालिका के अनादर का दिन. पूरा देश जेलखाना बना दिया गया था.
  • आज 25 जून को हमें खुद को लोकतंत्र के प्रति फिर एक बार समर्पित करना होगा.
  • 25 जून के दाग कभी मिटने वाले नहीं, याद करना इसलिए जरूरी, कि फिर कभी ऐसा पैदा न हो.
  • अपातकाल के बाद देश ने लोकतंत्र के लिए मतदान किया था. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
  • हमने किसी को श्रेय नहीं दिया, ये कहने का हक उसी को है, जिसने सभी को स्वीकार किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि बार-बार ये न कहें कि हम श्रेय नहीं देते. सवा सौ करोड़ लोगों के जिक्र में सभी लोग आते हैं.
  • प्रणब दा को हमने बिना दल की परवाह किए भारत रत्न दिया.

2019-06-25 17:30:36

लोकसभा में कांग्रेस पर हमला, कहा- आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि, जमीन दिखनी बंद हो गई है

  • लालकिले से मैंने कहा है कि आजादी के बाद सभी सरकारों का देश को आगे ले जाने में योगदान रहा है.
  • मैं चुनौती देता हूं कि अटल जी, नरसिम्हा राव की सरकार की तारीफ की गई हो तो सदन के पटल पर रखा जाए.
  • 2004 से पहले देश में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं हम शब्द का प्रयोग कर रहा हूं.
  • कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरी कामना है कि आप और ऊंचे हों. उन्होंने कहा कि हमारा सपना ऊंचा होने का नहीं, जड़ों से जुड़ने का है.
  • आप जड़ों से उखड़ गए, जमीन पर की चीज आपको तुच्छ दिखाई देने लगा
  • आपका और भी ऊंचा होना मेरे लिए संतोष और आनंद की बात है

2019-06-25 17:23:20

PM मोदी ने ओडिशा के सांसद प्रताप सारंगी और महाराष्ट्र की हिना गावित की प्रशंसा

  • PM Narendra Modi in Lok Sabha: I never think about polls in terms of victory and defeat. The opportunity to serve 130 crore Indians and work to make a positive difference in the lives of our citizens is special to me. pic.twitter.com/4UVwOvEvE7

    — ANI (@ANI) June 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सशक्त, समृद्ध, समावेशी राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए मिलजुल कर आगे बढ़ने का अवसर भारत को खोना नहीं चाहिए.
  • 70 साल की बीमारियों को पांच साल में ठीक करना कठिन होता है.
  • क्या देश का सामान्य आदमी इसी आजादी के लिए निकला था? वो जिसका हकदार है, उसे मिलना चाहिए या नहीं.
  • हमने देश आजाद होने के बाद जाने-अनजाने एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा दिया, जिससे सामान्य मानव को अपने हक के लिएलड़ना पड़ता है.
  • जिस तरह प्रताप सारंगी और हिना गावित ने चर्चा की शुरुआत की, मुझे लगता है मैं कुछ नहीं भी बोलूं तो पर्याप्त है.
  • जनता ने 2014 में प्रयोग के तौर पर दिया मौका.
  • जनता ईश्वर का रूप, आपके काम को अनुमोदित करती है. एक व्यक्ति के रूप में इससे बड़ा कोई संतोष नहीं होता है.
  • ये आंकड़ों का खेल नहीं है. ये आस्था का खेल है, जहां समर्पण क्या होता है. जनता जनार्दन के लिए जीना-खपना होता है.
  • पांच साल की अखंड-एकनिष्ठ तपस्या का फल मिलता है, तो आध्यात्म की अनुभूति कराता है.

2019-06-25 17:12:07

राष्ट्रपति जी का भाषण, जनता की आकांक्षा की प्रतिध्वनि : PM मोदी

पीएम मोदी का बिंदुवार संबोधन

  • जनता ने पल-पल को बारीकी से जांच परख कर हमें बिठाया है.
  • 2019 का जनादेश कसौटी पर कसने और तौलने के बाद मिला.
  • हम आने वाली चुनौती का सामना एकजुटता से कर सकते हैं.
  • राष्ट्रपति कोविंद ने देश की आकांक्षा का खाका खींचा.
  • देश ने एक मजबूत जनादेश दिया.
  • जागरूक मतदाता देख को प्यार करता है.
  • अभिनंदन के अधिकारी हैं देश के मतदाता.
  • अध्यक्ष जी ने बहुत बढ़िया ढंग से सदन का संचालन किया.
  • मन पर जो छाप होता है, वो निकलना मुश्किल होता है.

2019-06-25 17:11:28

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

amit shah in jammu kashmir
जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर राज्यपाल मलिक के साथ बैठक करेंगे गृह मंत्री शाह

2019-06-25 16:37:23

पांच सितारा होटल में रुकने के सवाल पर बोले CM कुमारस्वामी, मुझे बीजेपी या उनके दोस्तों से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

kumarswamy on
कुमारस्वामी का बयान

2019-06-25 16:31:20

राज्यसभा के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गांधीनगर सीट से नामांकन भरा

s jaishankar files nomination for rajya sabha
राज्यसभा की सीट से नामांकन दाखिल करते एस जयशंकर

2019-06-25 16:30:05

कृष्णास्वामी नटराजन बने तटरक्षक बल के महानिदेशक

Krishnaswamy Natarajan
कृष्णास्वामी नटराजन (फाइल फोटो)

2019-06-25 09:33:33

बीजेपी संसदीय दल की बैठक रद्द

नई दिल्ली. राज्यसभा सासंद मदन लाल सैनी के निधन के चलते बीजेपी संसदीय दल की बैठक रद्द

2019-06-25 07:16:36

LIVE News-25-06-2019 गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, छह की मौत

ranchi
गढ़वा में भीषण सड़क हादसा.

रांची/नई दिल्ली. झारखंड के गढ़वा में एक यात्री बस के 100 फीट गहरे खाई में पलटने से 6 यात्रियों की मारे जाने की खबर है, जबकि इस सड़क हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं. 

बता दें कि गढ़वा-रंका मार्ग के अनराज घाटी में पॉपुलर नामक बस लगभग 100 फिट नीचे घाटी में गिर गयी. 

घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार पॉपुलर नामक बस छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से डाल्टनगंज आ रही थी. तेज रफ्तार के कारण बस अनराज घाटी में अनियंत्रित हो गयी और लगभग 100 फिट नीचे गिर गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने अब तक दो लोगों की मरने की पुष्टि की है. दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें रांची भेजने की तैयारी की जा रही थी. इस घटना में 7 बच्चे भी घायल हुए हैं.
 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 25, 2019, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.