नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को ओडिशा तट पर एक टेस्ट फैसिलिटी से स्वदेशी बूस्टर के साथ एक विस्तारित-रेंज वाले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह इस मिसाइल का दूसरा परीक्षण है.
सूत्रों ने बताया कि मिसाइल को बालासोर जिले में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से एक मोबाइल लांचर से सुबह करीब 10.30 बजे लॉन्च किया गया.
भारत-रूस के संयुक्त उद्यम, ब्रह्मोस मिसाइल की मार करने की क्षमता लगभग 400 किलोमीटर है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर डीआरडीओ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वेदशी बूस्टर सहित विस्तारित रेंज वाले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय तितली की होगी पहचान, टॉप-फाइव में झारखंड की तीन तितलियां
यह दूसरी बार है जब ब्रह्मोस के विस्तारित-रेंज संस्करण का परीक्षण किया गया है.
ब्रह्मोस मिसाइल को मूल रूप से 290 किलोमीटर की दूरी तक मार करने की क्षमता के साथ बनाया गया था.