ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी

सीबीआई की विशेष अदालत 1992 में मुगलकालीन बाबरी मस्ज्दि ढहाए जाने के मामले पर बहुप्रतिक्षित फैसला आज सुनाएगी. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 आरोपी हैं.

2. हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात

यूपी के हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है.

3. 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित, 1,179 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 97,497 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,179 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,40,441 हो चुके हैं.

4. डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने विस्तारित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर लक्ष्य को मार सकती है.

5. पायल घोष उत्पीड़न मामला : अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस का समन, पेशी कल

अभिनेत्री पायल घोष के उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को समन भेजा है. अनुराग कश्यप को गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में पेश होने को कहा गया है.

6. प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

उत्तर प्रदेश के हथरस जिले में हुई घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ, आप इस्तीफा दो आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.'

7. बिहार विधानसभा चुनाव : सीट शेयरिंग पर कांग्रेस हाईकमान नाखुश

दरअसल, 243 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने इस बार 80 से ज्यादा सीटों की मांग रखी थी. आरजेडी भी करीब 150 सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. ऐसे में अब आरजेडी ने कांग्रेस को दो टूक जवाब देते हुए अंतिम फॉर्मूला दे दिया है.

8. तमिलनाडु में चंदामामा आर्टिस्ट करतलोवु शिवशंकर का निधन

जाने-माने वरिष्ठ कलाकार करतलोवु शंकर का निधन हो गया है. उन्होंने पत्रिका जगत में उन्हें 'चंदामामा शंकर' के नाम से जाना जाता है, शंकर 1951 में चंदामामा में शामिल हुए और 60 साल तक काम किया था.

9. कर्नाटक के हवाईअड्डे पर जब्त की गई 400 ग्राम ड्रग्स

कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के कूरियर सेंटर में बेंगलुरु कस्टम्स ने एक चमड़े के बैग से 400 ग्राम मेथकैलोन नाम का ड्रग जब्त किया है. इससे पहले कस्टम्स विभाग ने एक नाइजीरियाई नागरिक के पास से 1.988 किलोग्राम एक्स्टेसी की गोलियां (ड्रग) जब्त की थी.

10. 2019 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले सात प्रतिशत बढ़े

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है. महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले सात प्रतिशत बढ़े हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी

सीबीआई की विशेष अदालत 1992 में मुगलकालीन बाबरी मस्ज्दि ढहाए जाने के मामले पर बहुप्रतिक्षित फैसला आज सुनाएगी. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित 32 आरोपी हैं.

2. हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात

यूपी के हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है.

3. 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित, 1,179 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 97,497 तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 80,472 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 1,179 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के एक्टिव मामले 9,40,441 हो चुके हैं.

4. डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भारत ने विस्तारित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल 400 किलोमीटर से अधिक दूरी पर लक्ष्य को मार सकती है.

5. पायल घोष उत्पीड़न मामला : अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस का समन, पेशी कल

अभिनेत्री पायल घोष के उत्पीड़न मामले में मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप को समन भेजा है. अनुराग कश्यप को गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में पेश होने को कहा गया है.

6. प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

उत्तर प्रदेश के हथरस जिले में हुई घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ, आप इस्तीफा दो आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है.'

7. बिहार विधानसभा चुनाव : सीट शेयरिंग पर कांग्रेस हाईकमान नाखुश

दरअसल, 243 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने इस बार 80 से ज्यादा सीटों की मांग रखी थी. आरजेडी भी करीब 150 सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. ऐसे में अब आरजेडी ने कांग्रेस को दो टूक जवाब देते हुए अंतिम फॉर्मूला दे दिया है.

8. तमिलनाडु में चंदामामा आर्टिस्ट करतलोवु शिवशंकर का निधन

जाने-माने वरिष्ठ कलाकार करतलोवु शंकर का निधन हो गया है. उन्होंने पत्रिका जगत में उन्हें 'चंदामामा शंकर' के नाम से जाना जाता है, शंकर 1951 में चंदामामा में शामिल हुए और 60 साल तक काम किया था.

9. कर्नाटक के हवाईअड्डे पर जब्त की गई 400 ग्राम ड्रग्स

कर्नाटक के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के कूरियर सेंटर में बेंगलुरु कस्टम्स ने एक चमड़े के बैग से 400 ग्राम मेथकैलोन नाम का ड्रग जब्त किया है. इससे पहले कस्टम्स विभाग ने एक नाइजीरियाई नागरिक के पास से 1.988 किलोग्राम एक्स्टेसी की गोलियां (ड्रग) जब्त की थी.

10. 2019 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले सात प्रतिशत बढ़े

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों में वृद्धि हुई है. महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले सात प्रतिशत बढ़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.