हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
चीन बोला- सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत
चीन और भारत को एक दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है.
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, गलवान घाटी में फिर लगाया टेंट
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में एक बार फिर से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अतिक्रमण की खबरें आ रही हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच जहां 15 जून की रात झड़प हुई थी, वहीं पर चीनी सैनिक फिर से पहुंच गए हैं.
कोरोना संकट : पश्चिम बंगाल सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा बुधवार को की ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पश्चिम बंगाल में फिलहाल जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था.
कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की
कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह नियमों का हवाला देकर संसदीय निगरानी से बचने की कोशिश कर रही ह. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस सरकार ने नियमों की आड़ में छिपने और संसद के सवालों से बचने के लिए अतिरिक्त प्रयास किये हैं. यह कुछ और नहीं, बल्कि संसद को कमजोर करने का प्रयास है.
मजदूरों को भाषण की नहीं राशन की है आवश्यकता: शत्रुघ्न सिन्हा
पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने लॉकडाउन, चीन-भारत सीमा विवाद से लेकर तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत से बातचीत की. लॉकडाउन में मजदूरों के पलायन पर सिन्हा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को भाषण नहीं राशन की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने चीन-भारत सीमा विवाद से लेकर सभी ज्वलंत मुद्दो पर अपनी बात रखी.
पर्वतीय युद्ध कौशल में भारतीय सेना सर्वश्रेष्ठ, चीनी भी करते हैं तारीफ
पर्वतीय युद्ध कौशल में भारतीय सेना का कोई सानी नहीं है. चीनी भी इस मामले में भारत की खूब प्रशंसा करते हैं. हुआंग गुओझी आधुनिक हथियार पत्रिका के एक वरिष्ठ संपादक और चीनी विशेषज्ञ हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा पर्वतीय सैन्य दल अमेरिका, रूस या यूरोप के किसी ताकतवर देश में नहीं बल्कि भारत में है.
मिजोरम में भूकंप का एक और झटका, 3.8 मापी गई तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS)ने जानकारी दी कि नागालैंड के नोखा के नॉर्थवेस्ट से 9 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है. यह भूंकप आज सुबह 3:03 बजे आया.
भाजपा, तृणमूल के खिलाफ न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे कांग्रेस, माकपा
पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बुधवार को तय किया कि दोनों मिल कर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसी के आधार पर भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त रूप से मुकाबला करेंगे.
मणिपुर में भाजपा सरकार पर छाया संकट खत्म, हेमंत सरमा की रही भूमिका
मणिपुर में भाजपा सरकार पर छाया संकट टल गया है. नाराज होकर भाजपा की सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले सहयोगी दल एनपीपी के चारों विधायक मान गए हैं. असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की पहल के बाद दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बुधवार की शाम हुई बैठक के बाद यह मामला सुलझा.
भारत-चीन वार्ता में सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से हुई चर्चा : विदेश मंत्रालय
भारत-चीन तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच अब संयुक्त सचिव स्तर की वार्ता हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों के संयुक्त सचिव आरआईसी (रूस-भारत-चीन) की संयुक्त बैठक से इतर द्विपक्षीय संवाद कर रहे हैं.